गरियाबंद

राजापड़ाव क्षेत्र के बाघ नाला में आवागमन बाधित
30-Aug-2024 2:19 PM
राजापड़ाव क्षेत्र के बाघ नाला में आवागमन बाधित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद-मैनपुर, 30 अगस्त।
गरियाबंद विकासखंड मैनपुर राजापड़ाव क्षेत्रवासियों को उनके बुनियादी अधिकार से वंचित किया जाना कहां तक न्याय संगत है। इसके लिए न्यायपालिका को भी संज्ञान लेने की जरूरत है। कोई भी राजनीतिक पार्टी चुनाव जीतने के पहले शोषित, पीडि़त, वंचित समुदाय को बहुत सारे लोक लुभावन वादे करके चुनाव तो जीत जाते हैं। फिर मूलभूत बुनियादी मांगों को नजरअंदाज कर दिया जाता है। 

बरसात के दिनों में छोटे-छोटे नदी नालों में अधिक पानी के बहाव होने के कारण आने जाने में ग्रामीणों को परेशानी होती है। इसमें पुल पुलिया निर्माण किये जाने वर्षों से क्षेत्रवासी शासन प्रशासन को अवगत कराते हुए आ रहे हैं, लेकिन आज तक नहीं हो सका जिसका खामियाजा क्षेत्रवासी उठाने मजबूर है। शुक्लाभाँठा बाघनाला में अधिक बाढ़ होने से फिर आवागमन बाधित हो गया है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news