गरियाबंद

लखपति दीदी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
26-Aug-2024 2:36 PM
लखपति दीदी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 26 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जलगांव, महाराष्ट्र में आयोजित एक गरिमामयी आयोजन में स्व-सहायता समूह की लखपति दीदियों को संबोधित व सम्मानित किया गया। जिसका सीधा प्रसारण जिला गरियाबंद की गठित स्व-सहायता समूह की दीदियों के मध्य किया गया। इस कार्यक्रम का प्रसारण जिला, विकासखण्ड, संकुल स्तर, ग्राम संगठन स्तर व समूह स्तर पर किया गया है। साथ ही जिले की 1776 लखपति दीदियों को उप संचालक पंचायत विभाग अंजलि खलको लखपति दीदियों को प्रमाण पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया।

जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जलगांव, महाराष्ट्र में आयोजित एक गरिमामयी आयोजन में स्व-सहायता समूह की लखपति दीदियों को संबोधित व सम्मानित किया गया। जिसका सीधा प्रसारण जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित किया गया, जिसमें स्व-सहायता समूह से बनी लखपति दीदियों ने प्रतिभागिता की यह कार्यक्रम प्रमुख रूप से जिले में गठित 20 संकुल संगठनों के स्व सहायता समूह की महिलाएं शामिल हुईं।

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्व सहायता समूह के दीदीयों द्वारा किए जा रहे आजीविका गतिविधियां को सराहा व भारत को विकसित देश बनाने के लिए माताएं एवं बहनें आगे आ रही है, यह अपने आप में परिवर्तन यात्रा समाज के लिए प्रेरणादायक हैं।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में अंजलि खलको, उपसंचालक-पंचायत विभाग, डीपीएम- पतंजल मिश्रा, रमेश वर्मा, आशीष सिंह, विकासखण्ड टीम से पंकज कुटारें यंग प्रोफेशनल , दुर्गेश साहू, प्रफुल्ल देवांगन क्षेत्रीय समन्वयक व बड़ी संख्या में पदाधिकारी व लखपति दीदी भुनेश्वरी नायक, जया यादव, गूंजा ध्रुव डायमिन ध्रुव पूर्णिमा यादव, पार्वती, लक्ष्मी बाई निषाद, मालती, स्मिता, देवकुमारी साहू शामिल हुईं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news