गरियाबंद

अवैध रेत परिवहन के खिलाफ ग्रामीणों का हल्ला बोल, हाईवा रोक किया प्रदर्शन
27-Aug-2024 3:37 PM
अवैध रेत परिवहन के खिलाफ ग्रामीणों का हल्ला बोल, हाईवा रोक किया प्रदर्शन

मौके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 27 अगस्त।
नवापारा क्षेत्र में अवैध परिवहन को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों ने रेत से भारी हाईवा को रोककर प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए।

मामले की सूचना मिलते ही गोबरा नवापारा तहसीलदार और पुलिस बल मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार ग्राम कोलियारी (ल) में रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। रेत माफियाओं के आतंक भरे माहौल से ग्रामीण काफी परेशान हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद रेत माफिया द्वारा रेत का उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा है। रेत परिवहन से परेशान सोमवार को ग्रामवासियों ने हाइवा गाड़ी को रोका और प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीण और वाहन चालक के बीच विवाद भी हुआ।

मौके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला
मामले की सूचना मिलते ही गोबरा नवापारा तहसीलदार सृजन सोनकर, नवापारा थाना प्रभारी एवं प्रशिक्षु डीएसपी प्रांशु तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन ग्रामीण उचित कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे। ग्रामीणों का कहना है कि रेत उत्खनन एवं परिवहन पर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करती। जिसके चलते रेत माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। आज वाहन मालिक द्वारा ग्रामीणों को धमकी भी दी गई। तहसीलदार ने ग्रामीणों को समझाइस देकर शांत कराया और उनकी समस्याओं को सुनने हुए उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीणों शांत हुए और प्रदर्शन समाप्त किया।

तहसीलदार सृजन सोनकर ने बताया कि रेत परिवहन करते हुए हाईवा क्र. सी 04 एनयू 2666 को ग्राम कोलियारी के ग्रामवासियों द्वारा रोक कर सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर हाईवा को रेत सहित जब्त कर पुलिस आरक्षण में रखा गया है। वाहन चालक के पास परिवहन संबंधी दस्तावेज नहीं पाया गया। उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा। तहसीलदार ने बताया कि रेत उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ अब लगातार कार्रवाई की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news