गरियाबंद

ओला वृष्टि से पीडि़त किसान पहुंचे जनदर्शन, मुआवजा की मांग
30-Aug-2024 3:27 PM
ओला वृष्टि से पीडि़त किसान पहुंचे जनदर्शन, मुआवजा की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 30 अगस्त।
फिंगेश्वर विकास खंड के बेहरापाल गांव में ग्रीष्मकालीन धान की फसल किसानों द्वारा लगभग 800 एकड़ में लगाए थे। इसी दौरान धान की बालियां पककर तैयार होने के समय अचानक  अत्यधिक ओला वृष्टि से तैयार धान की  फसल ओला वृष्टि से गांव के सभी किसानों को भारी नुकसान से कर्ज के बोझ से लद चुके किसान मुआवजा राशि के लिए तहसीलदार,  एसडीएम प्रशासन अधिकारियों का चक्कर काट रहें, किंतु किसी प्रकार से कोई सुनवाई नहीं होते देख कलेक्टर जनदर्शन में पहुंच मुआवजा राशि दिलाने की लगाई गुहार।

सरपंच, ग्राम पटेल ग्राम विकास समिति के जगत राम साहू, रमेश साहू ,दिलीप कुमार साहू, झबलेश, मा नकी राम, रामहिरदै यादव, सुखीराम साहू के अलावा किसानों द्वारा कलेक्टर जन दर्शन पहुँच कर आवेदन देने वालों में थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news