गरियाबंद

नवजात की मौत, परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप
27-Aug-2024 4:32 PM
नवजात की मौत, परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम/गरियाबंद, 27 अगस्त।
गरियाबंद जिले के ब्लॉक मुख्यालय छुरा में स्थित संकल्प हॉस्पिटल छत्तीसगढ़ में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते एक नवजात शिशु की जान चली गई। घटना के बाद पीडि़त परिजनों ने शासन-प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम पथर्री निवासी राम सिंग कमार की पत्नी निराबाई कमार 7-8 माह से गर्भवती थी। इसलिए दंपत्ति छुरा में रहकर इलाज करा रहे थे। बताया गया कि राम सिंग कमार ने अपनी गर्भवती पत्नी नीराबाई का इलाज कराने छुरा के निजी अस्पताल संकल्प मिशन छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल में पहुंचे थे। इस दौरान डॉक्टरों ने उन्हें इंजेक्शन एवं बॉटल लगाया और डॉक्टरों ने चेकअप के बाद जच्चा-बच्चा दोनों की स्थिति नार्मल बताया। उपचार के बाद वे घर लौट आए।

अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
पीडि़ता के भाई उगेश कमार ने बताया कि रात को अचानक करीब 12 बजे उनकी दीदी नीरा बाई की तबीयत बिगडऩे लगी। आनन-फानन में उसे रात में ही संकल्प मिशन छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने महिला के बच्चे की पेट में मौत होने की जानकारी दी और फिर कुछ घंटे बाद नार्मल डिलवरी किया गया, जिसमें नवजात बच्ची को मृत पाया गया। परिवार वालों ने हॉस्पिटल प्रबंधक के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया है।

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
परिजनों का कहना है कि डॉक्टर द्वारा डिलीवरी तिथि माह अक्टूबर को बताया गया था, लेकिन नीरा का गलत ईलाज किया गया है, जिसके कारण बच्चे की मौत हुई है। पीडि़ता के भाई उगेश कमार ने मीडिया के सामने अपना दुखड़ा सुनाते हुए शासन-प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। उगेश ने पुलिस सहित क्षेत्र के विधायक को जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए आवेदन सौंपा है।

अस्पताल प्रबंधन पर उठे सवाल
इधर परिजनों ने महिला की स्थिति को देखते हुए दूसरे अस्पताल में भर्ती किया है, जहां उसका इलाज होने बाद घर लौट आए। वहीं घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन पर कई सवाल खड़े हो रहे है कि क्या अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं शिशु रोग विशेषज्ञ उपस्थित थे या नहीं? यदि महिला की स्थित गंभीर थी, तो इसकी जानकारी परिजनों को पहले क्यों नहीं दी गई ? विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा उपचार किया गया या जानबूझकर महिला की जान जोखिम में डाला गया? वहीं इस मामले में जब अस्पताल संचालक से संपर्क किया गया, तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया। इधर अस्पताल के डॉक्टर भी बचते नजर आए।

जांच के बाद दोषियों पर की जाएगी कार्रवाई
छुरा थाना प्रभारी दिलीप मेश्राम ने बताया कि परिजनों की शिकायत के बाद नवजात शिशु के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news