गरियाबंद

नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को मिली सोनोग्राफी मशीन, विधायक ने किया शुभारंभ
29-Aug-2024 2:45 PM
नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को मिली सोनोग्राफी मशीन, विधायक ने किया शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 29 अगस्त। नवापारा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब लोगों को सोनोग्राफी की सुविधा मिलेगी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कुछ दिनों पहले स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर सोनोग्राफी सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था।

बुधवार को अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू ने फीटा काटकर सोनोग्राफी मशीन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक साहू ने कहा कि सोनोग्राफी सुविधा मिलने से गर्भवती महिलाओं के साथ-साथ अन्य लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उन्हें निजी संस्थान के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। वहीं रुपयों की बचत भी होगी। ज्ञात हो कि पिछले कई वर्षो से यहाँ गर्भवती महिलाओ के जाँच के लिए सोनोग्राफी मशीन की मांग की जा रही थी, लेकिन इस  ओर कोई पहल नहीं हो रहा था। नवापारा में सिजेरीयन डिलीवरी हो या नार्मल सोनोग्राफी कराना अत्यंत जरुरी होता हैं। लोगों ने इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल एवं विधायक इंद्रकुमार साहू का हृदय से आभार जताया।

इस दौरान नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. तेजेंद्र साहू, बीपीएम अश्वनी पाण्डेय, डॉ. साक्षी, डॉ. गुरुप्रीत कौर, नवापारा भाजपा मण्डल अध्यक्ष उमेश यादव, परदेशी राम साहू, भाजयुमो अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, मनीष देवांगन, साधना सौरज, प्रशन्न शर्मा, बॉबी चावला, दिनेश सांखला, रवि साहू, सौरभ सिंटू जैन, संजय साहू, धीरज साहू, तुकाराम साहू, नत्थू साहू, दुकालु चक्रधारी, अनुज राजपूत, फेकनू साहू सहित अस्पताल के स्टॉफ, जीवनदीप समिति के सदस्य व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news