गरियाबंद

अवैध उत्खनन, 3 हाईवा, एक ट्रैक्टर जब्त
31-Aug-2024 4:39 PM
अवैध उत्खनन, 3 हाईवा, एक ट्रैक्टर जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 31 अगस्त।
नवापारा क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन की लगातार शिकायत के बाद शुक्रवार को प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। इस दौरान 3 हाईवा और एक ट्रैक्टर जब्त किया। उक्त कार्रवाई में राजस्व विभाग, खनिज विभाग और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम शामिल रही। जानकारी के अनुसार नवापारा क्षेत्र के ग्राम कोलियारी (ल) में अवैध रेत उत्खनन, परिवहन और भंडारण की शिकायत ग्रामीणों द्वारा किया गया है। ग्रामीणों के विरोध और प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद रेत माफियाओं के हौसल बुलंद हो गए थे। ये माफिया खुले आम धमकी देते हुए रेत का परिवहन करते थे। 

सोमवार को ग्रामीणों ने किया था प्रदर्शन
26 अगस्त सोमवार को ग्राम कोलियारी में रेत परिवहन करते हाइवा को रोककर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। मामले की सूचना के बाद तहसीलदार सृजन सोनकर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। अगले ही दिन उन्होंने अवैध रेत भंडारण पर कार्रवाई करते हुए 60 ट्रैक्टर और 15 हाईवा रेत को जब्त करने की कार्रवाई की।

शुक्रवार सुबह ही अवैध उत्खनन की शिकायत पर नवापारा तहसीलदार सृजन सोनकर कोलियारी (ल) पहुंचे। जहां एक ट्रैक्टर को अवैध उत्खनन करते पाया गया। तहसीलदार ने ट्रैक्टर को जब्त कर नवापारा थाने के अभिरक्षा में रखा गया है। तहसीलदार सोनकर ने बताया कि रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन की शिकायत मिली थी। सुबह गांव पहुंचकर छापा मारा गया। 

एक दिन पहले हाईवा से कुचलने की कोशिश
कोलियारी के रवि कुमार, गोपी राम चक्रधारी, चुरावन चक्रधारी, हेमकुमार, अमितेश सहित दर्जन भर युवकों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराते हुए बताया कि बीती रात ग्राम कोलियारी में हाइवा क्र. सीजी 04 पीवी 2966 में रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था। युवाओं ने गाड़ी रोककर इसका विरोध किया, तो वाहन मालिक किशन यादव पिता राजू यादव और मंशा यादव पिता स्व. हरि यादव द्वारा धमकी दी गई और युवाओं पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश भी की गई। युवाओं ने किशन और मंशा पर उचित कार्रवाई की मांग की है। 

शुक्रवार को सीएसपी कर्ण उइके, एसडीएम अभनपुर रवि सिंह, तहसीलदार सृजन सोनकर, प्रशिक्षु डीएसपी प्रांशु तिवारी, टीआई जितेंद्र ऐसैय्या सहित खनिज विभाग के अवध साहू सहित पूरा प्रशासनिक अमला शुक्रवार को कोलियारी (ल) गांव में पहुंचकर कार्रवाई की। इस दौरान जहां 4 हाईवा और एक ट्रैक्टर जब्त कर थाने लाने की कार्रवाई की। पश्चात ग्राम पंचायत भवन में सभी ग्रामवासियों को समझाइश देते हुए कर्ण उईके ने कहा की इस प्रकार कानून हाथ में लेने की जरूरत नहीं उचित स्थान पर शिकायत करें कार्रवाई की जाएगी।

एसडीएम रवि सिंह ने बताया कि ग्रामीणों से शिकायत मिली थी कि रेत परिवहन करने वाले द्वारा नुकसान पहुँचने की कोशिश की गई है। इसके बाद प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। जांच के दौरान गांव में कई जगह अवैध भंडारण पाया गया है। जिस पर पहले भी कार्रवाई हो चुकी है। अभी और जांच किया जा रहा है। कुछ जगह पर हाईवे और ट्रैक्टर भी मिला है। पूछताछ में ये गाडिय़ां रेत परिवहन में उपयोग करना बताया गया है। इसके खिलाफ कार्रवाई माइनिंग विभाग द्वारा किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news