कोण्डागांव

किसानों के समर्थन में निकाली मशाल रैली
01-Jan-2021 8:54 PM
 किसानों के समर्थन में निकाली मशाल रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 1 जनवरी। केंद्र सरकार के माध्यम से लाए गए कृषि कानूनों व संसद के शीतकालीन सत्र को स्थगित किए जाने के विरोध में भारतीय युवा कांग्रेस के निर्देश पर 31 दिसंबर को प्रदेश युवा कांग्रेस के आह्वान पर जिला युवा कांग्रेस के नेतृत्व में कोण्डागांव कांग्रेस भवन से जय स्तम्भ चौक तक मशाल रैली निकाली गई व जय स्तम्भ चौक में किसान आंदोलन में शहीद वीर किसानों को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

 जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल शर्मा ने कहा, अभी तो यह अंगड़ाई हैं आगे और लड़ाई है। नरेंद्र मोदी जी की सरकार अगर किसान हित में कदम बढ़ाती है और काले कानून को वापस लेती है तो ठीक है, अन्यथा भारतीय युवा कांग्रेस व किसान संगठनों के साथ संसद घेराव में भी कोण्डागांव युवा कांग्रेस की सहभागिता रहेगी।

जिला कांग्रेस मीडिया विभाग प्रभारी रितेश पटेल ने कहा, कि नरेंद्र मोदी झूठ की फैक्ट्री है। संसद के शीतकालीन सत्र को जारी रखने के लिए कोरोना का बहाना बनाया जा रहा है। शायद बिहार चुनाव में कोरोना छुट्टी पर थी. मोदी जी के द्वारा सत्र को इसलिए स्थगित किया जा रहा हैं। क्योंकि उन्हें पता है कि किसान हित में संसद गूंजेगा और उसका जवाब सरकार के पास नहीं है। मोदी सरकार किसान मजदूर आमजन की आवाज को कुचलने के प्रयास कर रही है। कांग्रेस पार्टी ऐसी जनविरोधी नीतियों का पुरजोर विरोध करती हैं। कार्यक्रम में भारी संख्या में कांग्रेसजन युवा कांग्रेसी व समस्त प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता व किसान मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news