रायपुर

कपड़े बांटकर चरामेति फाउंडेशन ने नववर्ष की शुरुआत की
02-Jan-2021 6:28 PM
 कपड़े बांटकर चरामेति फाउंडेशन  ने नववर्ष की शुरुआत की

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 जनवरी। चरामेति फाउंडेशन ने नववर्ष की शुरुआत बच्चों को स्वेटर एवं वरिष्ठ नागरिकों को कंबल बांटकर की। गर्म कपड़ों का वितरण विभिन्न चरणों मे प्रदेश के अनेक जिलों में 10 जनवरी तक जारी रहेगा।

चरामेति फाउंडेशन के प्रशांत महतो एवं राजेन्द्र ओझा ने  बताया कि मुख्यालय रायपुर से करीब पंद्रह किलोमीटर दूर स्थित ग्राम सिवनी के हाई स्कूल के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में करीब डेढ़ सौ वरिष्ठ नागरिकों को नए कंबल वितरित किये गए। इसके अलावा कोरबा के चुइया, छातासराई, गढकटरा, खोखराआमा, बाघमारा, कोराई, टोकाभांठा, मांझीपारा, दलदली, कदमझीरा, बस्तर में  गुडिय़ापदर, गोरुगोठांन, हाटपदनूर, पुसपाल,बिलासपुर के इमलीपारा एवं आसपास के स्लम बस्ती, चंापा के विभिन्न क्षेत्रों के 400 से अधिक बच्चों को नए स्वेटर वितरित किये गए। उपस्थित विशिष्ट अतिथियों एवं ग्रामीणजनों ने चरामेति फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त किया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news