कोण्डागांव

क्रिकेट स्पर्धा : पुसवाड़ा कांकेर ने मारी बाजी
02-Jan-2021 6:57 PM
  क्रिकेट स्पर्धा : पुसवाड़ा कांकेर ने मारी बाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

विश्रामपुरी, 2 जनवरी।  बड़ेराजपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत कोरगांव के गुट्टाडीही में दस दिवसीय राज्यस्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। फाइनल मैच  भगत इलेवन गुट्टाडीही  और पुसवाड़ा कांकेर के बीच हुआ।  8 ओवर का मैच था जिसमें पहले बेटिंग करते हुए भगत इलेवन ने 65 रन की पारी खेली और दूसरे पारी में पुसवाड़ा कांकेर ने 4 ही ओवर में 66 रन बना लिया।  पुसवाड़ा मैच जीत कर प्रथम पुरस्कार 21021 रुपये व टॉफी पर कब्जा कर लिया  और भगत इलेवन गुट्टाडीही को द्वितीय पुरस्कार 11011 रुपये व टॉफी से संतुष्ट होना पड़ा। 

 मुख्य अतिथि के रूप में महेन्द्र नेताम अध्यक्ष जनपद पंचायत केशकाल, कार्यक्रम की अध्यक्षता  रामायण सिंह ध्रुव  सरपंच कोरगांव, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमिला मरकाम सभापति जिला पंचायत कोंडागांव,  पिताम्बर नाग  जिला अध्यक्ष एन एस यू आई कोण्डागाँव, सतीश नाग जनपद सदस्य केशकाल, खिलेश्वर सोरी राजीव गांधी पंचायती राज संगठन कोंडागांव, दयानंद कुंजाम विधानसभा अध्यक्ष एन एस यू आई केशकाल, राकेश कुंजाम जिला उपाध्यक्ष  एन एस यू आई  कोंडागांव, डीगम्बर कुलदीप जिला सयोंजक एनएसयूआई  कोंडागांव की उपस्थिति में हुआ  आयोजन समिति और ग्रामवासियों ने समस्त अथितियों का पूरे जोश और बाजे गाजे फूल माला के साथ स्वागत किया गया  

मुख्य अतिथि महेन्द्र नेताम  अध्यक्ष जनपद पंचायत केशकाल ने दोनो टीम के खिलाडिय़ों को बधाई दिया और कुछ कारण वश प्रथम विजेता नही बन पाने वाले टीम को अपनी हार से सीख लेने की बात कही और आने वाले समय में कड़ी मेहनत करने का जोश भरा। साथ ही खेल भावना दिखाने  अनुशासन में खेलने के लिए सभी क्रिकेट खिलाडिय़ों को बधाई दिए और समस्त खिलाडिय़ों आयोजन समिति एवं समस्त ग्रामवासियों को नये साल की बधाई दी ।

क्रिकेट का सफल  आयोजन युवा समिति गुट्टाडीही कोरगांव के अध्यक्ष  पंचुराम नेताम , उपाध्यक्ष भगत नेताम, सचिव मानकू मरकाम  देव कुमार नाग, कमलेश नेताम, दिलीप मरकाम, गोकुल मरकाम,एवं समिति के समस्त सदस्यों और ग्रामवासियों के  द्वारा किया गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news