कोण्डागांव

2 दिन में सडक़ हादसे में एक मौत, 4 घायल
03-Jan-2021 9:43 PM
 2 दिन में सडक़ हादसे में  एक मौत, 4 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 3 जनवरी। दो व तीन जनवरी को सिटी कोतवाली कोण्डागांव क्षेत्र के लिए सडक़ हादसों से भरा रहा। जहां 2 जनवरी को वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसमें बुजुर्ग दंपत्ति घायल हो गए, तो वहीं देर शाम एक बाइक ट्रैक्टर लोडर से टकरा गया। जिसमें बाइक चालक युवक घायल हो गया। वहीं 3 जनवरी को 2 सडक़ हादसे में एक की मौत हो गई, वहीं एक घायल हो गया।

जानकारी अनुसार, कोण्डागांव से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे-30 पर 3 जनवरी की दोपहर रायपुर की ओर से जगदलपुर की ओर जा रहे नरेश ट्रेवल्स की बस ने एक बाइक को ठोकर मार दी। इसमें बाइक चालक अज्ञात युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

मसोरा टोल प्लाजा के पास हुए इस सडक़ हादसे से ठीक पहले जैतपुरी के पास भी एक सडक़ हादसा हुआ था, जिसके लिए कोण्डागांव ब्लाक क्षेत्र में संचालित 108 को कॉल गया था, घायल के मदद के लिए मौके पर पहुंचा 108 जब वापस लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ। 108 की टीम ने तत्काल दोनों घायलों को कोण्डागांव जिला अस्पताल आरएनटी पहुंचाया।

 कोण्डागांव के क्षेत्रीय परिवहन विभाग से मिली जानकारी अनुसार, सडक़ हादसे में घायल युवक जिस बाइक को चला रहा था, वह केशकाल के बोरगांव निवासी हरेश कुमार कश्यप के नाम से पंजीकृत हैं। एक ओर कोण्डागांव जिला की पुलिस घायल के परिजनों की तलाश कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर गंभीर रूप से घायल युवक की उपचार के दौरान कोण्डागांव के जिला अस्पताल में मौत हो गई है।

कोण्डागांव-उमरकोट पहुंच मार्ग पर बफना गांव के पास 2 जनवरी सुबह एक मिनी ट्रक की स्कूटी से टक्कर हो गई है, जिसमें स्कूटी सवार बुजुर्ग दंपत्ति घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बफना गांव के पास सरगीपाल पारा वार्ड निवासी 51 वर्षीय टेकेंद्र शर्मा और उनकी पत्नी सरस्वती शर्मा को छोटा हाथी वाहन ने टक्कर मार दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news