कोण्डागांव

सचिव व रोजगार सहायकों की मांगें पूरी करें सरकार- बालसिंह
04-Jan-2021 9:12 PM
सचिव व रोजगार सहायकों की मांगें पूरी करें सरकार- बालसिंह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 4 जनवरी। जिला पंचायत कोण्डागांव के जिला पंचायत सदस्य बालसिंह बघेल ने 4 जनवरी को अनिश्चितकालीन आंदोलन पर डटे ग्राम पंचायत सचिवों व रोजगार सहायकों के आंदोलन स्थल पर पहुंचकर न केवल उनके द्वारा अपनी मांगों को लेकर किए जा रहे आंदोलन का समर्थन किया, बल्कि उनकी मांगों को जायज बताते हुए, राज्य सरकार से आग्रह किया कि, सचिवों व रोजगार सहायकों की मांगों को तत्काल पूरी की जाए। साथ ही बालसिंह द्वारा मुख्यमंत्री व पंचायत मंत्री के नाम पर एसडीएम कोण्डागांव को ज्ञापन सौंपा भी गया।

 जिपं सदस्य बालसिंह बघेल ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव अपने विभाग के साथ-साथ ग्राम पंचायत स्तर के सभी विभागों के कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। अधिकांश सचिवों की उम्र रिटायरमेंट तक पहुंच गया है और उनमें भविष्य को लेकर डर बना हुआ है। वर्षों से शासन की सेवा करने के बावजूद उनका सुनने वाला कोई नहीं हैं। ऐसी स्थिति में इस सरकार से उम्मीद लेकर वे सभी शांति पूर्ण अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं।

बालसिंह बघेल ने यह भी कहा है कि, सचिवों और रोजगार सहायकों द्वारा अपनी-अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन पर बैठ जाने से जनकल्याणकारी योजनाओं से भी ग्रामीणजनों को वंचित होना पडऩे लगा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news