रायपुर

ब्लॉक अध्यक्ष के दुव्र्यवहार से आहत शैलेष पाण्डेय ने की संसदीय कार्यमंत्री से चर्चा
05-Jan-2021 5:02 PM
ब्लॉक अध्यक्ष के दुव्र्यवहार से आहत शैलेष पाण्डेय ने की संसदीय कार्यमंत्री से चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 जनवरी। कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा दुव्र्यवहार करने से आहत बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय ने मंगलवार को संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे से मुलाकात की, और पूरी घटना की जानकारी दी। इससे पहले उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम को भी घटना से अवगत कराया था। चर्चा है कि इस पूरे मामले पर ब्लॉक अध्यक्ष को नोटिस दिया जा सकता है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बिलासपुर प्रवास के दौरान विधायक शैलेष पाण्डेय की ब्लॉक अध्यक्ष तैय्यब हुसैन से नोंक-झोंक हुई थी, और तैश में आकर ब्लॉक अध्यक्ष ने उनका कॉलर पकड़ लिया था। शैलेष के विरोध के बावजूद तैय्यब हुसैन को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है, दोनों के बीच कई बार विवाद हो चुका है।

शैलेष पाण्डेय ने ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा दुव्र्यवहार करने के मामले की जानकारी उन्होंने फोन पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को दे दी थी। मंगलवार को रायपुर पहुंचे, और उन्होंने संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी दी। बताया गया कि प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम कोंडागांव में हैं, और इस मामले में अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उनके लौटने के बाद ब्लॉक अध्यक्ष को नोटिस जारी की जा सकती है।

उल्लेखनीय है कि विधायक चंद्रदेव राय के खिलाफ स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने शिकायत की है, उन पर मनमाने ढंग से नियुक्तियां करवाने का आरोप है। ज्यादातर इलाकों में विधायकों की पसंद पर ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news