कोण्डागांव

अमेरिका रिटर्न स्टीवर्ड जॉन ने दिया शिक्षकों व प्राचायों को पीएलसी प्रशिक्षण
05-Jan-2021 7:51 PM
 अमेरिका रिटर्न स्टीवर्ड जॉन ने दिया शिक्षकों व प्राचायों को पीएलसी प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 5 जनवरी। प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी के लिए बस्तर डाइट में पदस्थ अमेरिका रिटर्न स्टीवर्ड जॉन ने 5 जनवरी को कोण्डागांव के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों व प्राचायों को पीएलसी प्रशिक्षण दिया।

 कोण्डागांव के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य एनके नायक ने बताया, शिक्षा के क्षेत्र में रुचि रखने वाले वॉलिंटियर्स, परिजन व कोण्डागांव क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों व प्राचायों को पीएलसी प्रशिक्षण दिया गया। जहां पीएलसी के बारे में बस्तर डाइट में पदस्थ अमेरिका रिटर्न स्टीवर्ड जॉन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।

जानकारी अनुसार, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव में 5 जनवरी को प्राचायों को पीएलसी गठन के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

विभिन्न शासकीय विद्यालयों में प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी का गठन कर मोहल्ला क्लास का संचालन के लिए जगदलपुर के बस्तर डाइट में पदस्थ अमेरिका रिटर्न स्टीवर्ड जॉन द्वारा कोण्डागांव विकासखंड के विभिन्न शासकीय हाईस्कूल व हायर सेकंडरी स्कूलों में प्राचार्य को जानकारी और प्रशिक्षण प्रदान किया गया। स्टीवर्ड जॉन बस्तर संभाग में पीएलसी के जन्मदाता माने जाते हैं। वर्तमान में कोविड-19 काल में विद्यालय बंद हैं और इस समय में कैसे पढ़ाई का कार्य किया जाए इस विषय पर चर्चा हुआ।

इस दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी संदीप श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्राचार्य नायक, एबीईओ इरशाद अंसारी, नोडल अधिकारी शिव लाल शर्मा, बीआरसी पांडे, पीएलसी सदस्य संजय राठौर व टीपी जोशी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news