बस्तर

आंगनबाड़ी केंद्रों की रंगाई-पोताई में भ्रष्टाचार का आरोप उग्र आंदोलन की चेतावनी
05-Jan-2021 9:03 PM
  आंगनबाड़ी केंद्रों की रंगाई-पोताई में भ्रष्टाचार का आरोप  उग्र आंदोलन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 5 जनवरी। आंगनबाड़ी केंद्रों की रंगाई-पोताई में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बस्तर युवा कांग्रेस सोशल मीडिया ने मामले की एफआईआर व जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि मामले में लिप्त अधिकारी व ठेकेदार पर एफआईआर नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। सदस्यों में एंटी करप्शन ब्यूरो से मिलकर एफआईआर की मांग रखी।

आरोप है कि जिले में 539 आंगनबाड़ी केंद्रों में रंगाई पोताई के नाम पर लगभग 32 लाख 34 हजार रुपये का भुगतान कर दिया गया है। जिसमें शासन के नियमों का पालन नहीं किया गया एवं विभाग द्वारा कार्यों का भौतिक सत्यापन व मूल्यांकन भी नहीं किया गया। जिसको लेकर युवा कांग्रेस सोशल मीडिया बस्तर ने एंटी करप्शन ब्यूरो को उचित कार्रवाई कर एफआईआर करने मांग की है।  इस दौरान अल्ताफ उल्ला खान,युवा कांग्रेस सोशल मीडिया जिला संयोजक सत्या ठाकुर,जाहिद हुसैन, तरणजीत सिंह, पार्षद नेहा ध्रुव, पार्षद कमलेश पाठक, रोशन राज, राहुल निराला, सुनील ठाकुर, शिब्बू एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news