रायपुर

भगवान परशुराम सेना ने आश्रम में बच्चों को दी नि:शुल्क संस्कार ज्ञान
06-Jan-2021 3:50 PM
भगवान परशुराम सेना ने आश्रम में बच्चों को दी नि:शुल्क संस्कार ज्ञान

रायपुर, 6 जनवरी। परम पूज्य गुरु डॉक्टर इन्दुभवानन्द महाराज के प्रेरणा और आशीर्वाद से काशी ज्ञान केन्द्र रायपुर में भगवान परशुराम सेना द्वारा संचालित आश्रम में आये हुए छोटे-छोटे बालको को जीवन में आनेवाले संस्कारों से परिपूर्ण  सबको ज्ञान शाला, पाक शाला (स्वयं भोजन बनाने की बिधि कला) शिष्टाचार और गौ शाला का ज्ञान प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाया जाता हैं।

प्रदेश सेना अध्यक्ष अजयनाथ तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमलोग प्राचीन विद्या की वजह से विश्व गुरु और हुमहरा भारत देश सोने की चिडिय़ा कहलाता था लेकिन आधुनिक विद्या से मात्र विदेशियों कंपनियों के नौकर बनने की होड़ में प्रतिस्पर्धा में लगे हुए है।

अगर आज आत्मनिर्भर भारत की बात की जा रही हैं तो ये कोई गलत नीति नही हैं हम कब तक किसी के गुलाम बनकर जीएंगे इसलिए आज नई पीढ़ी को जागरूक करने के लिए  इस ज्ञान केन्द्र में नि:शुल्क प्राचीन ब्राह्मी लिपि से लेकर आंग्ल उर्दू देवनागरी तक वैदिक से लेकर कम्प्यूटर तक का ज्ञान दिया जाता है।

अजय नाथ तिवारी से सभी अभिभावकों से आव्हान करते हुए कहा कि आप सभी लोग  अपने बच्चों को अच्छे संस्कार ज्ञान देने हेतु प्रतिदिन 2घंटे या हर रविवार या माह में एक दिन भेज सकते हैं।  उपस्थित बटुक विद्यार्थी- अमन, जयदीप, कुणाल, सुन्दर, आयुष, हर्षित, उज्जवल, पीयूष, आदर्श, सुर्यांस, शिवांश, लाला, प्रकाश आदि  एवं आचार्य मिश्रा जी से सभी बालक तेज, बल, शौर्य, वीरता, बुद्धि, धर्म ज्ञान,विज्ञान की  विद्या प्राप्त कर रहे हैं और शीघ्र ही बड़े ज्ञान शाला का स्वरूप प्रदान किया जाएगा दिया हर जनपद क्षेत्र में।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news