रायपुर

प्रदेश में कोरोना दो लाख साढ़े 84 हजार
06-Jan-2021 4:27 PM
प्रदेश में कोरोना दो लाख साढ़े 84 हजार

मौतें-3437, एक्टिव-9111, डिस्चार्ज-271988

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 जनवरी। प्रदेश में कोरोना मरीज दो लाख साढ़े 84 हजार हो गए हैं। बीती रात मिले 1021 नए पॉजिटिव के साथ इनकी संख्या बढक़र 2 लाख, 84 हजार 536 हो गई है। इसमें से 34 सौ 37 मरीजों की मौत हो गई है। 9 हजार 111 एक्टिव हैं और इनका एम्स समेत अलग-अलग जगहों पर इलाज चल रहा है। 2 लाख 71 हजार 988 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं। सैंपलों की जांच जारी है।

बुलेटिन के मुताबिक बीती रात 8 बजे 1021 नए पॉजिटिव सामने आए। इसमें रायपुर जिले से सबसे अधिक 231, दुर्ग जिले से 103 मरीज मिले हैं। राजनांदगांव-83, बालोद-48, बेमेतरा-16, कबीरधाम-12, धमतरी-44, बलौदाबाजार-25, महासमुंद-29, गरियाबंद-10, बिलासपुर-57, रायगढ़-54, कोरबा-40, जांजगीर-चांपा-25, मुंगेली-8, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-3, सरगुजा-62, कोरिया-30, सूरजपुर-45, बलरामपुर-25, जशपुर-29, बस्तर-6, कोंडागांव-4, दंतेवाड़ा-3, सुकमा-3, कांकेर-23, नारायणपुर-0, बीजापुर जिले से 1 व अन्य राज्य से 0 मरीज सामने आए हैं। ये मरीज आसपास कोरोना अस्पतालों में भेजे जा रहे हैं। दूसरी तरफ कल 16 मरीजों की मौत हो गई। इसमें कोरोना से 6 व अन्य बीमारियों के साथ कोरोना से 10 मरीजों की मौत शामिल हैं।

रायपुर में कोरोना साढ़े 53 हजार पार

राजधानी रायपुर समेत जिले में कोरोना मरीज साढ़े 53 हजार पार हो गए हैं। बुलेटिन के मुताबिक बीती रात मिले 231 नए पॉजिटिव के साथ इनकी संख्या बढक़र 53 हजार 557 हो गई है। दूसरी तरफ, इन सभी मरीजों में से 731 की मौत हो चुकी है। 2 हजार 205 एक्टिव हैं, जिनका अलग-अलग जगहों पर इलाज जारी है। 50 हजार 621 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news