सुकमा

कोविड वैक्सीनेशन का किया गया मॉक ड्रिल, कलेक्टर ने किया निरीक्षण
07-Jan-2021 9:10 PM
कोविड वैक्सीनेशन का किया गया मॉक ड्रिल, कलेक्टर  ने किया निरीक्षण

सुकमा, 7 जनवरी। जिले के तीनों विकासखंड में आज सुबह 10 बजे से कोविड-19 वैक्सीनेशन का मॉक ड्रिल किया गया। सुकमा विकासखंड में मॉक ड्रिल कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में किया गया। इसके साथ ही कोंटा विकासखंड एवं छिंदगढ़ विकासखंड में भी कोविड-19 वैक्सीनेशन का मॉकड्रिल हुआ। मॉकड्रिल में वैक्सीनेशन के दौरान की जाने वाली पूरी प्रक्रिया की रिहर्सल की गई। वैक्सीनेशन के लिए 3 कक्ष बनाए गए हैं। हितग्राहियों की जांच, पहचान पत्र वेरिफिकेशन उपरांत प्रवेश कक्ष में अपनी बारी का इंतजार करेंगे। इसके पश्चात वैक्सीनेशन कक्ष में वैक्सीनेटर ऑफिसर हितग्राही को कोविड वैक्सीन की डोज लगाएंगे। अंतत: हितग्राही को ऑब्जरवेशन कक्ष में लगभग 30 मिनट रखा जाएगा।

कलेक्टर  विनीत नंदनवार ने मॉकड्रिल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि जिले में कार्यरत समस्त सवास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेशन के पहले चरण में वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में मॉकड्रिल का जायजा लिया और स्वास्थ्य कर्मियों को सफल मॉकड्रिल के लिए बधाई दी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए जिले में पूरी तैयारी कर ली गई है और जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पूरी तरह मुस्तैद है।

तीन चरण में होगा टीकाकरण

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  सी बी पी बंसोड़ ने बताया कि वेक्सिनेशन तीन चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में जिले के स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण होगा, दूसरे चरण में 60 वर्ष की आयु से अधिक के आम नागरिकों तथा तृतीय चरण में 60 वर्ष की आयु से कम उम्र के नागरिकों को टीका लगाया जाएगा।

मॉकड्रिल में 25 सवास्थ्य कर्मियों का चयन कर वैक्सीनेशन किया गया। प्रत्येक सेंटर पर 1 वैक्सीनेटर ऑफिसर और चार वैक्सीनेशन ऑफिसर द्वारा सेवा दिया गया। प्रत्येक सेंटर पर प्रतीक्षा कक्ष, टीकाकरण कक्ष, निगरानी कक्ष बनाकर कोविड-19 के दिशा निर्देशानुसार टीकाकरण किया गया। इसके लिए कोविड-19 के दिशा निर्देशानुसार मास्क, सोशल-डिस्टेंसिंग इत्यादि का पालन करते हुए सेवाएं दी गई। तीनो सेंटरों में टीकाकरण उपरांत किसी भी प्रकार का विपरीत प्रतिक्रिया होने के दशा में किस प्रकार प्रबंधन किया जाना है की भी जानकारी दी गई। टीकाकरण के बाद प्रत्येक व्यक्ति को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news