रायगढ़

मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण
12-Jan-2021 4:21 PM
मतदाता सूची में नाम  जोड़े जाने के लिए  ऑनलाइन प्रशिक्षण

राजनांदगांव, 12 जनवरी। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में प्राचार्य डॉ. बीएन मेश्राम के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने हेतु ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में आशीष मंडले सहायक प्रो. कम्प्यूटर साइंस द्वारा एनवीएसपी  पोर्टल के विभिन्न चरणों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। 

साथ ही साथ 7 एवं 8 द्वारा स्थान परिवर्तन या नाम में त्रुटि सुधार करने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया गया। स्वीप प्रोग्राम के नोडल अधिकारी डॉ. शैलेंद्र सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया गया। उन्होंने कहा कि फार्म भरते समय विशेषकर अपना वर्तमान पता सही होना चाहिए। जिससे मतदाता परिचय पत्र बनने के पश्चात वह सही स्थान तक पहुंच सके।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news