रायपुर

किसान अधिकार दिवस रैली में शामिल हुए वोरा
15-Jan-2021 4:50 PM
किसान अधिकार दिवस रैली में शामिल हुए वोरा

रायपुर, 15 जनवरी। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसानों का अहित करने वाले तीन काले कानूनों के विरोध में एआईसीसी के निर्देशानुसार राष्ट्रव्यापी किसान अधिकार दिवस एवं केंद्र के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की रैली में दुर्ग विधायक अरुण वोरा भी शामिल हुए। उन्होंने ट्रेक्टर की सवारी कर किसानों के प्रति अपना समर्थन व मोदी सरकार के किसान विरोधी कृषि बिल का विरोध दर्ज कराया। केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश के अन्नदाताओं को आजादी के बाद से सबसे बड़ा आंदोलन खड़ा करने की नौबत आ गई है आखिर किसको फायदा पहुंचाने के लिए भाजपा सरकार जिद पर अड़ी हुई है। कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग और ओपन मार्केट से किसानों को अपना फायदा नजर नहीं आता पर केंद्र सरकार के चश्मे से उद्योगपति का फायदा जरूर नजर आता है। केंद्र को छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार से किसान हितैषी फैसला लेना सीखना चाहिए। प्रदेश सरकार ने समर्थन मूल्य 2500, कर्जमाफी और गोधन न्याय योजना शुरू कर किसानों को फिर से मजबूत किया है। जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है देश की अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है कांग्रेस के द्वारा बनाई गई देश की विरासत एवं रत्न कंपनियों के निजी करण का प्रयास हो रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news