बीजापुर

डेढ़ साल से मजदूरी नहीं, डेढ़ सौ मजदूर पहुंचे कलेक्टोरेट
15-Jan-2021 9:17 PM
 डेढ़ साल से मजदूरी नहीं, डेढ़  सौ मजदूर पहुंचे कलेक्टोरेट

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

बीजापुर, 15 जनवरी। करीब डेढ़ साल से मजदूरी कर रहे मजदूर आज अपना मेहनताना दिलाने के लिए कलेक्टर से गुहार लगाने पहुंचे थे। डेढ़ साल से चिन्नाकोडेपाल और कृषि केंद्र बीजापुर में ठेकेदार के यहां चिन्नाकोडेपाल व किलेपाल के डेढ़ सौ मजदूर काम कर रहे थे। लेकिन डेढ़ साल बाद भी ठेकेदार द्वारा भुगतान करने के लिए आनाकानी की जा रही है। लगातार मजदूरों को तारीख पर तारीख दी जा रही हैं। जिससे नाराज करीब डेढ़ सौ मजदूरों का सब्र टूट गया और वे शुक्रवार को  कलेक्टर बीजापुर से मिलने पहुंचे।

चूंकि कलेक्टर बीजापुर अवकाश पर हैं, इस वजह से उनसे मुलाकात नहीं हो पाई। सोशल मीडिया के जरिए कलेक्टर को जब इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने तुरंत एसडीएम बीजापुर को मौके पर भेजा। जिसके बाद भूखे प्यासे मजदूरों को कलेक्टर परिसर स्थित कैंटीन में नाश्ता कराया गया और 2 से 3 दिनों के अंदर ठेकेदार को बुलाकर मजदूरों का भुगतान कराने की बात कही गई है।मजदूरों में महिला पुरुष और दुधमुहे बच्चे को लेकर पहुंची संगीता कुरसम ने पत्रकारों को बताया है कि सुबह चाय पीकर घर से निकली थीं, अभी तक उसने कुछ भी नहीं खाया। मजदूरों में सरिता अंगनपल्ली, सरिता आलम, प्रमिला यालम, राजी अंगनपल्ली, गोटे गंगी, राजू, नागेश, सुरेश, अनमैय्या, दशरथ सहित 150 मजदूर मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news