सुकमा

ईनामी समेत 2 नक्सल आरोपी गिरफ्तार
30-Jan-2021 2:14 PM
ईनामी समेत 2 नक्सल आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 30 जनवरी।
जिले के थाना चिंतलनार क्षेत्रान्तर्गत मुकरम नाला के पास जंगल में घेराबंदी कर जिला पुलिस बल एवं 201 वाहिनी कोबरा की संयुक्त कार्रवाई में दो नक्सल आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एक नक्सली आरोपी पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 1 लाख रूपये ईनाम घोषित है। नक्सल आरोपी थाना चिंतलनार के ग्राम नागाराम व रावगुडा़ के निवासी हैं। 

जिला सुकमा में वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 28 जनवरी को थाना चिंतलनार के सौमित्र राय, कमान्डेण्ट 201 वाहिनी कोबरा के नेतृत्व में कोबरा एसी.मनफूल, एसी.नीरज कुमार एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी गश्त के लिए मुकरम गडग़ड़मेटा की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मुकरम नाला के जंगल के पास झाड़ी के पीछे कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के द्वारा पुलिस पार्टी का रेकी कर रहे हंै। सूचना पर पुलिस पार्टी मुकरम नाला की ओर आगे बढ़ रहे थे कि जंगल झाड़ी से 2 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को अपनी ओर आता देख भागने और छुपने की कोशिश करने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकडा़ गया। 

पूछताछ करने पर अपना नाम मडक़म नंदा उर्फ रोड्डा महेश कुमार मडक़म उर्फ देवा एलओएल सदस्य, पेद्दाबोडक़ेल(20) ग्राम रावगुडा़ कलारपारा चिंतलनार जिला सुकमा 02 कड़ती हिडया उर्फ माड़वी हिडिया(मिलिशिया सदस्य(24) डब्बापारा नागाराम, थाना चिंतलनार जिला सुकमा का होना बताया। प्रतिबंधित माओवादी संगठन में मडक़म नंदा 2013-14 में मिलिशिया सदस्य पर भर्ती होकर वर्तमान में पेद्दाबोडक़ेल एलओएस सदस्य एंव कड़ती हिडया वर्ष 2017 में  मिलिशिया के पद पर भर्ती होकर कार्य करना बताया गया।
 
उक्त दोनों नक्सल आरोपी गत 23 फरवरी 2019 को चिंतलनार के छोटे मंदिर तालाब के पास कच्ची सडक़ में सुरक्षा बलों को जान से मारने व क्षति पहुंचाने नीयत से विस्फोटक लगाने की घटना में शामिल थे। घटना के सबंध में थाना चिंतलनार में मामला पंजीबद्ध है। इस घटना के अतिरिक्त पूछताछ करने दोनों नक्सली आरोपी थाना चिंतागुफा, जगरगुंडा एंव चिंतलनार थाना क्षेत्रान्तर्गत दोरनापाल-जगरगुंडा मार्ग में अन्य नक्सलियों के साथ रोड खोद कर मार्ग अवरुद्ध करना, आने-जाने वाले वाहनों को रोक कर यात्रियों के साथ लूट पाट करना, सुरक्षा बलो को जान से मारने के नियत आईईडी लगाने जैसे घटनाओं में संलिप्त थे। नक्सली मडक़म नंदा पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 1,00,000 रुपये का घोषित किया गया है। उक्त प्रकरणों में संलिप्तता पाये जाने से दोनों नक्सली आरोपियों को 28 जनवरी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय सुकमा के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news