बलौदा बाजार

पर्यावरण संरक्षण मंडल की जन सुनवाई स्थगित करने की मांग
04-Feb-2021 4:09 PM
 पर्यावरण संरक्षण मंडल की जन सुनवाई स्थगित करने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदा बाजार, 4 फरवरी। ग्राम पंचायत मोहरा में अविनाश एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्पंज आयरन रोलिंग मिल प्रारंभ किए जाने के लिए छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल की 6 फरवरी को आयोजित जनसुनवाई का ग्रामीणों द्वारा मुखर होकर विरोध किया जा रहा है। वहीं, सोमवार को इसी संबंध में क्षेत्रीय विधायक प्रमोद शर्मा की अगुवाई में जिला, जनपद पंचायत सदस्यों व आधा दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों के सरपंच द्वारा कलेक्टर बलौदा बाजार को पृथक-पृथक ज्ञापन सौंपकर आयोजित जन सुनवाई को स्थगित करने की मांग की गई। 
इस संबंध में कलेक्टोरेट पहुंचे विधायक प्रमोद शर्मा, जिला पंचायत सदस्य अदिति बाघमार, जनपद अध्यक्ष सुमन योगेश वर्मा, जनपद सदस्यद्वय अनुपम अग्रवाल, विशेषर गेन्द्रे व सरपंचों ने बताया कि 6 फरवरी को ग्राम मोहरा में अविनाश एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के संबंध में आयोजित जन सुनवाई के परिपेक्ष्य में 27 जनवरी को ग्राम पंचायत मोहरा में ग्रामसभा की बैठक रखी गई थी। जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करते हुए प्रस्तावित स्पंज आयरन रोलिंग मिल का विरोध किया गया है। 

जनप्रतिनिधियों ने बताया कि इस उद्योग के लिए उपयोग में लाई जाने वाली जमीन 5000 रुपए प्रति एकड़ की दर से कृषि कार्य के लिए ली गई थी। परंतु, अब उस पर उद्योग स्थापित कर शासन की उद्योग नीति का उल्लंघन किया जा रहा है। इस क्षेत्र में पूर्व से ही बड़े उद्योग व पत्थर खदानें हैं, जिससे ग्रामों का भूजल स्तर अत्यधिक नीचे गिर चुका है। स्पंज आयरन संयंत्र स्थापना के बाद भू-जल स्रोत का और अधिक दोहन से क्षेत्रवासियों की भूमि के बंजर होने का खतरा उत्पन्न हो जाएगा। साथ ही पेयजल का गंभीर संकट का सामना भी ग्रामीणों को करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने संबंधित संयंत्र प्रबंधन द्वारा पर्यावरण स्वीकृति के बिना ही संबंधित क्षेत्र के फलदार इमारती लकड़ी को काटकर पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए 6 फरवरी को आयोजित जन सुनवाई स्थगित करने की मांग की गई। 
ज्ञापन सौंपने वालों में सरपंच  मोहरा मंतोष पाठक, मनसुख जायसवाल, भालेसुर सुनीता संतन बांधे, मुसवाडी सुशीला वर्मा, कुथरौद शिव कुमार जायसवाल,  बरडीह भागीरथी वर्मा, भटभेरा बेदीन बाई आदि शामिल हैं।

जनहित में रद्द हो स्पंज आयरन संयंत्र स्थापना 
विधायक प्रमोद शर्मा ने प्रस्तावित स्पंज आयरन संयंत्र की जनसुनवाई का तीव्र विरोध करते हुए कहा कि वर्तमान में उक्त क्षेत्र में दो प्रमुख सीमेंट संयंत्र स्थापित है। जिनमें क्षमता विस्तरण का कार्य भी जारी है। क्षेत्र की जनता के हित में पर्यावरण व भूजल स्तर को गंभीर क्षति की आशंका के मद्देनजर स्पंज आयरन संयंत्र की स्थापना को रद्द करना आवश्यक है। अन्यथा शीघ्र ही इसके विरोध में जन आंदोलन किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news