बलौदा बाजार

राज्य में हो रहा शहर व गांवों का सर्वांगीण विकास
04-Feb-2021 4:53 PM
 राज्य में हो रहा शहर व गांवों का सर्वांगीण विकास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 फरवरी।
बुधवार को पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सुन्दरावन में लाखों के विकास कार्यों ( गली कांक्रीटीकरण एवं नाली निर्माण कुल लागत 13 लाख ) का भूमिपूजन कार्यक्रम शकुन्तला साहू संसदीय सचिव  के करकमलों से स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पंच एवं ग्रामीणजनों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया भूपेश बघेल के नेतृत्व में शहर व गांवों का सर्वांगीण विकास हो रहा है। कांग्रेस सरकार हमेशा से जनता के हित मे कार्य करती आई है और हर पल जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निरंतर विकास कार्य कर रही है। सुश्री साहू ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया तथा उसका लाभ प्राप्त करने को प्रेरित किया।

इस अवसर पर ग्रामवासियों एवं सरपंच की मांग पर विधायक ने हाई स्कूल भवन निर्माण को बजट में जुड़वाने, कन्नौजे पारा में मंगल भवन निर्माण हेतु 5.00 लाख, बउवा के घर से कृष्णा  के घर तक सीसी रोड सह नाली निर्माण हेतु 5.20 लाख , मिडिल स्कूल से ताराचंद के घर तक सीसी रोड सह नाली निर्माण हेतु 5.20 लाख की घोषणा की। इससे पहले ग्रामवासियों एवं कीर्तन पार्टी द्वारा अतिथियों का भव्य स्वागत किया

ग्रामवासियों ने विकास कार्यों के लिए  मुख्य अतिथि  का आभार माना.।
इस अवसर पर  युवराज चंद्राकर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी संडी, श्रीमती पूर्णिमा वीरेंद्र माहेश्वरी जनपद सदस्य पलारी ,बिशेषर वर्मा महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी संडी,श्रीमती दिव्या साहु ,अश्वनी वर्मा, ईश्वर चंद्रवंशी ,जेडी कोसले सर, देवनारायण जायसवाल, नरेश वर्मा जनपद सदस्य प्रतिनिधि, रूपेंद्र चतुर्वेदी सरपंच ,मेघा भारद्वाज उपसरपंच , बहोरन वर्मा, संतोष बघेल, परसराम आजाद, गणेशु राम सोनवानी ,रामरतन साहु, मनोहर साहू, डोमार साहू ,तीरथ राम जायसवाल, विशाल जायसवाल, संतोष फेकर ,तूलेश्वरी जयसवाल कमल घृतलहरे ,संत कुमार,प्रकाश चतुर्वेदी, अखिलेश आजाद, बसंत कनौजे, शिवचरण चतुर्वेदी, रेखचंद भारद्वाज एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news