महासमुन्द

शराब दुकान में आग-चाकू से हमले, 3 के खिलाफ मामला दर्ज
09-Feb-2021 4:42 PM
शराब दुकान में आग-चाकू से हमले, 3 के खिलाफ मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 9 फरवरी। म
हासमुन्दके दलदली रोड स्थित शराब दुकान में आग लगाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने धीरज सरफराज, गोलू खान, सोनू यादव और अंशुल साहू के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन पर आरोप है कि आगजनी के दौरान इन्होंने दुकान के भीतर घुसकर कर्मचारियों के साथ मारपीट की है, काउंटर भी गिराया है और दुकान के सुपरवाइजर मनीष विदानी पर चाकू से हमला किया है। इस घटना से शराब दुकान का गोदाम पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। इस दौरान गोदाम में रखा 600 पेटी अंग्रेजी शराब पूरी तरह से जल गया जिसकी कीमत 47.50 लाख रुपए बताई गई है। 

घटना रविवार रात 9 बजे करीब की है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने जांच पूरी कर ली है। जांच के बाद मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है। जिसमें जानकारी दी गई है कि रविवार शाम 6 से 7 बजे के बीच कुछ युवक दलदली रोड स्थित शराब दुकान पहुंचे। यहां देशी शराब दुकान में भीड़ के कारण लाइन लगी हुई थी, लेकिन ये सभी युवक जानबूझकर दुकान के भीतर घुसने का प्रयास कर रहे थे। दुकान के भीतर से सुपरवाइजर मनीष विदानी ने जब शराब देने से मना किया तो ये बाहर चले गए। करीब घंटे भर बाद सभी युवक बाहर से शराब पीने के बाद फिर से दुकान पहुंचे। इस बार धीरज सरफराज, गोलू खान, सोनू यादव और अंशुल साहू के 30-40 युवक भी आए थे। इन युवकों ने दुकान के भीतर घुसकर कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। साथ ही काउंटर भी गिरा दिया। 

युवकोंं ने अंग्रेजी दुकान के सुपरवाइजर मनीष विदानी पर चाकू से हमला किया और कर्मचारी भरत बंजारे की जमकर पिटाई की। मनीष के हाथ में कट के निशान हैं। पुलिस ने धीरज सरफराज, गोलू खान, सोनू यादव और अंशुल साहू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिला आबकारी अधिकारी दिनकर वासनिक ने बताया कि उपद्रवियों ने दुकान से सटे गोदाम में आग लगा दी। जिस पर रात 11.30 बजे काबू पा लिया गया। 

आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को करीब तीन घंटे मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि घटना में जो लोग शामिल थे,उन्हें दुकान में कार्यरत कर्मचारी पहचानते हैं। मामले की शिकायत थाना में की जा चुकी है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news