महासमुन्द

कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं-कलेक्टर
10-Feb-2021 4:12 PM
कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं-कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 10 फरवरी।
कलेक्टर डोमन सिंह ने राजस्व, शहरी निकाय के साथ ही जिला पंचायत एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को कोविड-19 टीकाकरण से अवगत कराते हुए शतप्रतिशत् अधिकारी-कर्मचारियों का टीकाकरण करने कहा है। 

उन्होंने भी सम्बंधित अधिकारियों और कर्मचारियों से कोरोना से बचाव के लिए नि:शुल्क लगाई जाने वाली कोरोना वैक्सीन लगाने की अपील की है। यह बताना जरूरी है कि महासमुन्द जिले में बीते शनिवार से कोविड टीकाकरण का द्वितीय चरण शुरू हो गया है। जिसके तहत इन विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन कोविड शील्ड लगाया जा रहा है। 

कलेक्टर डोमन सिंह ने मंगलवार को जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि वे अपने अधीनस्थ सभी अधिकारी-कर्मचारियों को टीकाकरण से अवगत कराएं और टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों को भी कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाया जा रहा है। उन्होंने एसडीएम, तहसीलदार को अपने-अपने अनुविभागीय पुलिस एवं थाना प्रभारियों को सूचित करने कहा है।  श्री सिंह और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ रवि मित्तल सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारियों ने सोमवार को जिला अस्पताल में टीका लगवाया है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news