दुर्ग

मुरूम की जगह मिट्टी से की है फीलिंग, जिलाधीश से लेकर पीएमओ तक करेंगे शिकायत -नेताप्रतिपक्ष
11-Feb-2021 4:28 PM
 मुरूम की जगह मिट्टी से की है फीलिंग, जिलाधीश से लेकर पीएमओ तक करेंगे शिकायत -नेताप्रतिपक्ष

पुलगांव में बन रहे पीएम आवास में अनियमितता का आरोप लगाया भाजपा पार्षद दल ने 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 11 फरवरी।
नेताप्रतिपक्ष अजय वर्मा के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों ने पुलगांव में निर्माणाधीन पीएम आवास का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का अवलोकन किया, जहां वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्यों में भारी अनियमितता पाई गई, जिससे नाराज नेता प्रतिपक्ष ने मौके से ही निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन से मोबाईल से चर्चा कर गुणवत्ताहीन कार्यों को जानकारी देकर तत्काल अधिकारी भेजने कि मांग की। जिस पर मौके सब इंजीनियर आरके जैन को भेजा गया। जिसकी उपस्थिति में निर्माणधीन ब्लाकों में फीलिंग की गई जगह की एक फीट नीचे खुदाई करने पर मुरूम के स्थान पर मिट्टी पाई गई। जिससे आक्रोशित भाजपा पार्षदों ने सभी निर्माणधीन व पूर्व निर्मित ब्लाकों की निर्माण कार्यों को सूक्ष्मता से जांच करने एवं गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए इस मामले पर उच्च स्तर पर शिकायत करने का निर्णय लिया गया।

ज्ञात हो कि गरीब बेघरों को घर देने पुलगांव मे लगभग 34 लाख कि लागत से पीएम आवास निर्माणाधीन है। इसके तहत उक्त स्थल पर 408 मकान बनाए जाने है, जिसमें लगभग 22 ब्लॉक अर्थात 234 मकानों में 80 फीसदी कार्य पूर्ण होने वाला  है, जबकि 14 ब्लाक अर्थात 148 में कार्य जारी है। उक्त ब्लाकों मे सभी रूम का जिसकी गहराई तकरीबन 6 फिट है उनमें मुरूम से फीलिंग किया जाना है, जिसके ऊपर बाद में टाईल्स पत्थर लगाया जाएगा। आरोप है कि स्थल पर मुरूम के स्थान पर काली मिट्टी से फीलिंग की गई है और उसके ऊपर मुरूम डाला गया है, ताकि सभी फीलिंग मुरूम युक्त दिख सके। इस मामले पर शिकायत आने पर भाजपा पार्षदों ने उक्त आवास का निरीक्षण किया।

भाजपा पार्षद अजित वैद्य द्वारा स्वयं अपने हाथों में फावड़ा लेकर खुदाई करने से एक फीट नीचे मिट्टी दिखाई देने लगी, तब मौके पर मौजूद मजदूरों ने दबी जुबान गहराई तक मिट्टी भरे होने की बात कहते रहे, तभी प्रोजेक्ट से जुड़े कुछ कर्मचारी मौके से गायब हो गए। भाजपा पार्षद दल का कहना है कि वे इस मुद्दे को लेकर जिलाधीश से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक शिकायत कर दोषी अधिकारी व ठेकेदार के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे।
इस अवसर पर भाजपा पार्षद दल नेता अजय वर्मा के साथ पार्षद गायत्री साहू,चंद्रशेखर चंद्राकर, मनीष साहू, ओमप्रकाश, राकेश सेन, शशी साहू,कुमारी साहू आदि पार्षद मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news