दुर्ग

शिक्षकों को प्रशिक्षण
11-Feb-2021 5:21 PM
शिक्षकों को प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 11 फरवरी  ।
नीव अधिगम सवंर्धन कार्यक्रम के तहत चार दिवसीय शिक्षक अभिमुखीकरण प्रशिक्षण सेक्टर 7 भिलाई प्राथमिक शाला में चल रही है । इस प्रशिक्षण में तीन संकुलों के 24 से अधिक शिक्षक ट्रेनिंग ले रहे है । 
नीव अधिगम प्रशिक्षण  के प्रभारी नेमु राम साहू ने बताया कि इस कार्यक्रम मे कक्षा 1 ली एवम कक्षा 2 री पढ़ाने वाले शिक्षकों को ट्रेंनिग दी जा रही है । बच्चो के मौखिक भाषा विकास , बहुभाषी समझ ,वर्ण , शब्द , अनुच्छेद पढऩे लिखने सिखाने की नई तकनीक से अवगत कराया गया । नेमु साहू ने बताया कि आगामी सत्र से जिले के सभी प्राथमिक शालाओं में नीव कार्यक्रम संचालित होगी । इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर अर्शिया इकबाल , सन्ध्या पाठक , पुष्पा पांडेय प्रशिक्षित कर रही है । प्रशिक्षण में हेड मास्टर मोहन लाल देवांगन , कालीन बाई , मंजू मंडावी , सिमा साहू , प्रहलाद कुमार सिन्हा उपस्तिथ थे ।प्रशिक्षण पूर्ण कराने में सीएसी एल एस वर्मा , अरविंद बंजारे , परस राम साहू के सहयोग रहे ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news