दुर्ग

धनोरा में राज्य स्तरीय मानस सम्मेलन
11-Feb-2021 8:07 PM
 धनोरा में राज्य स्तरीय मानस सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 उतई, 11 फरवरी। धनोरा में राज्य स्तरीय भव्य मानस गान सम्मेलन का आयोजन रविवार को किया गया। जिसमें राज्य की चुनिंदा आठ मानस मंडलियो ने पहुंचकर प्रभु श्रीराम की महिमा का बखान किया। गांव में इस भक्तिमय आयोजन का प्रांरभ कलश यात्रा व दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ।

 कार्यक्रम का शुभारंभ सरपंच मनीष साहू, ग्राम पटेल चैतूराम साहू, जनपद सदस्य बुध्वंतीन मधुकर, पूर्व जनपद अध्यक्ष चंद्रशेखर बंजारे, उपसरपंच वासूदेव सप्रे, पूर्व सरपंच जितेन्द्र टंडन के आतिथ्य में हुआ। पश्चात दिनभर मानस मंडलियों का मानस मंचन होता रहा। आयोजन समिति के मनेश साहू ने बताया कि सम्मेलन में गायत्री महिला मानस परिवार धनोरा, राधाकृष्ण मानस परिवार धनोरा, अंजनेय मानस परिवार बागबाहरा, माँ विंध्यवासिनी मानस परिवार चारामा (कांकेर), जय शारदा रानी बालिका मानस परिवार सोरीद (महासमुंद), बजरंग मानस परिवार जनकपुरी खिलौरा, भूमिजा मानस परिवार गुढिय़ारी (रायपुर), मोर नान्हे संगवारी मानस परिवार देवरी (भखारा) शामिल हुई। कार्यक्रम के प्रथम मंचस्थ  मानस मंडली धनोरा द्वारा प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्रों व जीवन में गुरु की महत्ता का बखान किया गया। जिसमें रामायण पाठ कर रहे टीकाकार ने बताया कि गुरु के बिना जीवन का कोई आधार नहीं है। बिना ज्ञान के तो मुक्ति नहीं मिल सकती। गुरु तो स्वयं भगवान का स्वरूप है। जो व्यक्ति को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। विंध्यवासिनी मानस मंडली चरामा के गायक व टिकाकर हिरेश सिन्हा के गाड़ा गाड़ा जोहार गीत पर श्रोता झुम उठे। मानसगान सम्मेलन में प्रभु श्रीराम की महिमा को सुनने बड़ी संख्या में ग्रामवासी सहित आसपास के गांव के लोग जुट रहे हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में उदघोषक  राजेन्द्र कुमार साहू, मुकेश पटेल, परमेश्वर पटेल, चैन सिंह साहू, मनेश साहू, अवधराम पटेल, हेमचंद साहू, जीवन पटेल, सुन्दर सप्रे, खूबचंद, नकुल साहू, जितेंद्र साहू, रमेश साहू, विभीषण साहू, रविश साहू, त्रिलोचन, पूनम, किशन साहू, रवि पटेल, राकेशकुमार, रोहित, नागेश साहू, संतोष साहू का सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news