दुर्ग

13 करदाताओं के घर वारंट लेकर पहुंचे राजस्व दल
11-Feb-2021 10:08 PM
13 करदाताओं के घर वारंट  लेकर पहुंचे राजस्व दल

पांच ने जमा कराये टैक्स  

दुर्ग, 11 फरवरी। नगर निगम के राजस्व विभाग कर्मचारियों ने बुधवार को विभिन्न वार्डों के 13 करदाताओं के यहॉ वारंट लेकर पहुॅचें। जिसमें से पांच करदाताओं ने अपना सभी बकाया राशि के रुप में 1,88,392 रुपये जमा करायें । वहीं पांच करदाताओं ने एक राजस्व वसूली दल से समय मांगा है। सहा. राजस्व अधिकारी प्रकाशधर दीवान, प्रभारी बाजार अधिकारी नारायण सिंह यादव, सहा. राजस्व निरीक्षक निर्मल चंद्राकर, चैतराम यादव, राजू चंद्राकर सहित अन्य ने करदाताओं के घर-घर जाकर टैक्स की वसूली किये।  

150 से अधिक बड़े बकायादारों की सूची बनायी गयी है। उन सभी को वारंट नोटिस जारी किया गया है। ऐसे 14 बड़े बकायादारों के यहॉ दबिश दी जा रही है। इस कड़ी में  राजस्व टीम तमेरपारा, मोहन नगर वार्ड, आमदीमंदिर वार्ड, तकियापारा, संतराबाड़ी वार्ड आपापुरा वार्ड में 13 बकायादारों के घर पहुॅचें। जिसमें से तमेरपारा के मुन्ना कुरैशी, इंकलाब कुरैशी, मोहन नगर वार्ड के किरण लाखे, आमदी मंदिर वार्ड के जसवंत सिंह, आपापुरा के रानूलाल पारख ने बकाया टैक्स जमा करायें । वहीं नदी रोड में पन्ना विद्युत, अमर बिल्डर पुलगांव, तकियापारा के बलविन्दर कौर, संतराबाड़ी के किसनचंद खंडेलवाल, आमदीमंदिर के जसवंत सिंह, तमेरपारा के प्रवीण खान और शेख मोहम्मद ने एक सप्ताह का समय मांगा है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news