महासमुन्द

कॉलेज की पूरक परीक्षाएं 5 मार्च से
12-Feb-2021 4:43 PM
 कॉलेज की पूरक परीक्षाएं 5 मार्च से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 12 फरवरी।
स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षा में पूरक आने वाले विद्यार्थियों की पूरक परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू होगी। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर ने परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। परीक्षाएं 9 मार्च तक चलेगी। इसके साथ ही विशेष परीक्षा 10 मार्च से शुरू होकर 10 अप्रैल तक चलेगी। 

परीक्षा देने प्रवेश पत्र साथ लेकर आना होगा। इसके बगैर प्रवेश नहीं मिलेगा। शासकीय माता कर्मा गल्र्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसबी कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय की स्नातक स्तर की भाग एक व दो की पूरक परीक्षा 2020 और विशेष परीक्षा 2020 की समय सारिणी घोषित की जा चुकी है। 

स्नातक स्तर की भाग एक एवं दो की पूरक परीक्षाएं 5 मार्च से 9 मार्च तक चलेगी। जिले में पीजी कॉलेज महासमुन्द, माता कर्मा कन्या महाविद्यालय, शासकीय खेमराज लक्ष्मीचंद गोलछा कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बागबाहरा, शासकीय नवीन महाविद्यालय तेंदूकोना, शासकीय चंद्रपाल डडसेना महाविद्यालय पिथौरा, शासकीय जयदेव सतपति महाविद्यालय बसना, शासकीय महाविद्यालय पिरदा, शासकीय महाविद्यालय बलौदा और स्व.वीरेंद्र बहादुर महाविद्यालय सरायपाली सहित विवि से जुड़े अन्य कॉलेजों में पढऩे वाले छात्र.छात्राओं की परीक्षा होगी। फिलहाल परीक्षा का सेंटर क्या होगा, इस सम्बंध में जानकारी नहीं मिल पाई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षाएं दो पाली में होगी। बीएससी भाग एक नया एवं पुराना पाठ्यक्रम और भाग दो बीकॉम भाग एक नया एवं पुराना पाठ्यक्रम, भाग दो की पूरक परीक्षा पहली पाली में होगी। यह सुबह 7 बजे से 10 बजे तक चलेगी। बीएससी होम साइंस भाग एक नया एवं पुराना पाठ्यकम, और भाग दो बीसीए भाग एक एवं दो नया एवं पुराना पाठ्यक्रम, बीए भाग एक नया एवं पुराना पाठ्यक्रम एवं भाग दो की पूरक परीक्षा द्वितीय पाली में होगी। यह दोपहर 12 से 3 बजे तक चलेगी। 

इसी तरह से बीएससी भाग एक नया एवं पुराना पाठ्यक्रम एवं भाग 2, बीकॉम भाग.1 नया एवं पुराना पाठ्यक्रम एवं भाग 2, बीएससी होम साइंस भाग.1 नया एवं पुराना पाठ्यक्रम व भाग 2, बीसीए भाग 1 एवं 2 नया एवं पुराना पाठ्यक्रम, बीए भाग 1 नया एवं पुराना पाठ्यक्रम एवं भाग 2 की विशेष परीक्षा पहली पाली में सुबह 7 बजे शुरू होगी और 10 बजे तक चलेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news