महासमुन्द

अल्पसंख्यक समुदायों के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा
12-Feb-2021 4:43 PM
अल्पसंख्यक समुदायों के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 12 फरवरी।
छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा ने कल कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मेें अल्पसंख्यक समुदायों के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जिला स्तरीय समीक्षा की। बैठक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा की अध्यक्षता में कलक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। अध्यक्ष श्री छाबड़ा ने जिला अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन को और तेज गति से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यक वर्ग को मिलेगा तभी इन योजनाओं का उद्देश्य पूरा होगा। उन्होंने खासकर राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं, मुख्यमंत्री सुपोषण, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, पूरक पोषक आहार सहित अन्य योजनाओं पर ज्यादा जोर दिया। बैठक शुरू होने से पहले कलेक्टर डोमन सिंह ने अध्यक्ष का स्वागत किया। 

आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा ने कहा कि अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री का नया 15 सूत्रीय कार्यक्रम शुरू किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अल्पसंख्यक समुदायों के लाभार्थियों को सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के साथ.साथ अन्य प्राथमिकता वाले ऋणों के तहत बैंक क्रेडिट का उचित हिस्सा मिले। कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्राथमिक क्षेत्र के ऋण का उचित प्रतिशत अल्पसंख्यक समुदायों को लक्षित करें और वंचितों के लिए सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यक समुदायों के वंचित वर्गों तक पहुंचे। अध्यक्ष ने इसके लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति गठन जल्द करने कहा। ताकि अल्पसंख्यक समुदाय का शैक्षिक सशक्तीकरण, रोजगारोन्मुखी कौशल विकास तथा बुनियादी ढांचे का निर्माण हो सके।

अध्यक्ष श्री छाबड़ा ने बैठक में जिला पंचायत, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, कृषि, अंत्यावसायी वित्त विकास निगम, नगर पालिका, महिला एवं बाल विकास विभाग, खनिज विभाग, उद्योग विभाग और समाज कल्याण विभाग द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन और लाभान्वितों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सभी विभागों में विभिन्न योजनाओं के जरिए लाभान्वित अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों की विकासखंडवार सूची बनाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्यकार्यपालन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल, अपर कलेक्टर जोगेंद्र नायक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.के.मंडपे, उप संचालक कृषि एस.आर.डोंगरे, सहायक संचालक आदिम जाति विकास एन.आर.देवांगन सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news