महासमुन्द

महासमुंद के दो कोविड केयर सेंटर पूरी तरह से बंद, एक्टिव मरीजों की संख्या केवल 55
13-Feb-2021 4:47 PM
महासमुंद के दो कोविड केयर सेंटर पूरी तरह से बंद, एक्टिव मरीजों की संख्या केवल 55

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 13 फरवरी।
महासमुन्द के दो कोविड केयर सेंटर पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं। वहीं 44 बिस्तर के कोविड केयर सेंटर में केवल 8 मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज जारी है। कोविड अस्पताल में एहतियातन 8 वेंटीलेटर की व्यवस्था की गई थी, जो खाली पड़ी हैं। 
कोविड नियंत्रण दल के डॉ. छत्रपाल चंद्राकर की मानें तो नवम्बर-दिसम्बर में कोविड अस्पताल में 20 से अधिक मरीज भर्ती रहते थे लेकिन अब इनकी संख्या काफी घट गई है। पिछले दो महीने से यहां अधिकतम 10 मरीज ही आ रहे हैं। वर्तमान में जिन 8 मरीजों का इलाज चल रहा है, उनमें भी चार ऐसे हैं, जिन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं है। वहीं 4 मरीज ऐसे हैं, जिन्हें ऑक्सीजन वाले बेड की जरूरत है। 

स्वास्थ्य विभाग की मानें तो अब जिले में कोरोना लगभग समाप्ति की ओर है। जिले में रोजाना काफी कम संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं। वर्तमान में कोविड.19 के एक्टिव मरीजों की संख्या केवल 55 है। शनिवार प्रात: 10 बजे तक जिले में कुल 1 लाख 53 हजार 254 लोगों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 9366 मरीज मिले और इन मरीजों में से 9171 ठीक हुए। इस वक्त जिले में 55 एक्टिव मरीज हैं और 147 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

कोरोना से बचने जिले में कोविड 19 टीकाकरण जारी है। जिले में अब तक 8 हजार 860 फ्रंटलाइन वॉरियर्स का टीकाकरण किया जा चुका है। इसमें से कुल 6885 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन दी जा चुकी है। वहीं 1975 पुलिस, राजस्व, नगरीय निकाय और पंचायत विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को टीका लग चुका है। स्वास्थ्य विभाग के 8934 लोगों को टीका लगाया जाना है। वहीं 4950 फ्रंट लाइन वर्कर्स का चिह्नांकन दूसरे चरण के टीकाकरण के लिए किया गया है। जिले में कोरोना तीन महीने ही सबसे ज्यादा खतरनाक स्थिति पर था। 

सितम्बर से लेकर नवम्बर तक सर्वाधिक कोरोना के मरीज मिले और इन्हीं तीन महीनों में मौतें भी अधिक हुई। तीन महीनों में कुल 5831 कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इसी तरह इन तीन महीनों में 83 की मौत हुई थी। अकेले सितम्बर महीने में 2051 मरीज मिले थे और 35 मौतें हुई थी। अक्टूबर महीने में 2101 मरीज मिले और 24 मौतें हुई। इसी तरह नवम्बर महीने में 1679 मरीजों की पहचान हुई थी और 24 मौतें हुई थी। इस तरह जिले में कुल 9366 मरीज सामने आए हैं, इनमें से 9171 ठीक हो चुके हैं। अब तक 147 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या 55 है, 47 का इलाज घर पर चल रहा है। 8 कोविड अस्पताल में हैं। जिले का रिकवरी रेट 97.92 फीसदी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news