दुर्ग

तीन करोड़ की लागत से दो एकड़ में बन रहा है सर्व मांगलिक भवन
13-Feb-2021 5:36 PM
 तीन करोड़ की लागत से दो एकड़ में  बन रहा है सर्व मांगलिक भवन

विधायक देेवेंद्र यादव की पहल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 13 फरवरी।
निगम क्षेत्र में रहने वाले सामान्य व गरीब वर्ग के लोगों को अब अपने बेटा-बेटी की शादी, सगाई व अन्य कार्यक्रम के लिए होटल व बड़े महंगे प्राइवेट शादी हॉल लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। विधायक देवेंद्र यादव आम नागरिकों के लिए एक भव्य सर्व सुविधा युक्त मांगलिक भवन का निर्माण करा रहे हैं। इस भवन के निर्माण के बाद नॉमिनल फीस देकर कर आम नागरिक शान और शौकत के साथ शादी-पार्टी व सगाई कार्यक्रम आयोजित कर पाएंगे। 

जनता की मांग पर विधायक देवेंद्र यादव ने पहल की और प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था। जिस पर शासन ने स्वीकृति दे दी है और स्वीकृति मिलते ही विधायक यादव ने टेंडर व वर्क आर्डर आदि प्रक्रियाओं को जल्द पूरा करवाया ताकि निर्माण कार्य शुरू हो सके और क्षेत्र की जनता को लाभ मिले। सर्व मांगलिक भवन का निर्माण बैकुंठधाम के पास रोड किनारे किया जा रहा है। करीब 2 एकड़ भूमि में मांगलिक भवन करीब 3 करोड़ में तैयार होगा। इसमें मैरिज हाल, ग्रीन रूम के साथ ही यहां एक बड़ा किचन भी बनाया गया है। भवन में मेहमानों के ठहने के लिए 25 कमरे होंगे, जिसमें से 20 कमरे लेटबॉथ अटेच होंगे। 5 कमरे सामान्य होंगे। जब पूरा भवन बनकर और सज कर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। इसके बाद यहां के कमरे और हॉल में एसी लगाया जाएगा। 

विधायक देवेंद्र यादव ने निर्माणाधीन एजेंसी को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि, निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जाएगी। निर्माण कार्य की गुणवत्ता का विशेष तौर पर ध्यान रखने के साथ ही समय पर निर्माण कार्य को पूरा करने का भी निर्देश विधायक यादव ने दिया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news