दुर्ग

देश भक्ति का जज्बा जगाने हिन्द सेना का वेलेंटाइन डे पर विविध कार्यक्रम-मंगेश
13-Feb-2021 8:49 PM
देश भक्ति का जज्बा जगाने हिन्द सेना का वेलेंटाइन डे पर विविध कार्यक्रम-मंगेश

भिलाई नगर, 13 फरवरी। राष्ट्रसेवा एवं समाजसेवा के लिए समर्पित संगठन हिन्द सेना के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इस वर्ष भी देश भर में वेलेंटाइन डे पर 14 फरवरी को क्षेत्रवासियों में देशभक्ति का जज्बा जगाने विविध कार्यक्रम आयोजित करेंगे। उक्ताशय की जानकारी देते हुए हिन्द सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश वैद्य साहू ने बताया कि पुलवामा हमले की बरसी को ध्यान में रखते हुए संगठन ने ऐसा फैसला लिया है।

श्री वैद्य ने कहा कि पाकिस्तान घोषित आंतकवादियों ने 14 फरवरी के ही दिन हमारे राष्ट्र के रक्षक सीआरपीएफ जवानों की बस पर कायरतापूर्ण हमला किया था। जम्मू कश्मीर के पुलवामा के पास हुए इस आंतकी हमले में 40 से भी अधिक वीर शहीद हो गए थे। इस हमले ने अनेक माताओं की गोद सूनी कर दी, अनेक बहनों के माथे का सिंदूर मिटा दिया, कई बच्चों को अनाथ बना दिया। वेलेंटाइन डे जैसी विदेशी संस्कृति से परे रहकर देश और देश के वीर जवानों तथा उनके परिवारों के प्रति प्रेम का इजहार दिल से करना चाहिए, इसलिए हिन्द सेना ने क्षेत्रवासियों को प्रेरित करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में रैलियां, नुक्कड़ सभाएं व अन्य देश भक्तिपूर्ण कार्यक्रम 14 फरवरी को सुबह से करने का फैसला किया है। मंगेश वैद्य साहू ने क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news