दुर्ग

कांग्रेस का किसान सम्मेलन
14-Feb-2021 4:51 PM
कांग्रेस का किसान सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 14 फरवरी।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीन कानून के विरोध में चरणबद्ध तरीके से विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी तारतम्य में किसान सम्मेलन का आयोजन दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी के पांचों ब्लॉक अध्यक्ष के संयुक्त तत्वावधान में गोंडवाना भवन में आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम में वेयर हाउस कार्पोरेशन सोसायटी के अध्यक्ष अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गया पटेल, पूर्व अध्यक्ष  आरएन वर्मा व ब्लॉक अध्यक्ष अलताफ अहमद, अजय मिश्रा, राजकुमार पाली, राजकुमार साहू, महीप सिंह भुवाल के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में किसान व कांग्रेस जनों ने अपनी सहभागिता निभाई। 

अपने उद्बोधन में वेयरहाउस कॉर्पोरेशन सोसायटी के अध्यक्ष व दुर्ग विधायक अरुण वोरा ने कहा कि मोदी सरकार पूंजीपतियों की सरकार है। उन्हें सामान्य जन किसानों से कोई सरोकार नहीं है। पिछले 80 दिनों से किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के विभिन्न बॉर्डर पर बैठे हुए हैं किंतु मोदी की हठधर्मिता देखिए इतने सारे किसान शहीद हो गए उसके बाद भी उनसे यह नहीं हो रहा है कि जाकर मिले सरकार को इन काले कानून को हटाना चाहिए और अन्नदाताओं के सम्मान में समर्थन मूल्य को कानूनी जामा पहना कर अमल में लाना चाहिए। 
सभा को जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष गया पटेल, महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, पूर्व अध्यक्ष आरएन वर्मा, किसान नेता कल्याण सिंह ठाकुर, राधेश्याम शर्मा, मदन जैन ने भी संबोधित किया। मंच का संचालन मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अलताफ अहमद एवं आभार प्रदर्शन दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय मिश्रा ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news