रायगढ़

मवेशियों का अवैध परिवहन, दो बंदी, दो पिकअप जब्त
17-Feb-2021 6:49 PM
मवेशियों का अवैध परिवहन, दो बंदी, दो पिकअप जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 17 फरवरी। पशु तस्करों पर अवैध परिवहन की कार्रवाई करते हुए जूटमिल पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 15 फरवरी को पुलिस चौकी जूटमिल क्षेत्र अंतर्गत रेंगालपाली नाका के पास दलवीर सिंह उर्फ मोनू नेतनागर द्वारा दो पिकअप वाहनों में कृषक पशुओं को क्रूरता पूर्वक बांधकर ओडिशा की ओर ले जाते देखा और वाहन चालकों को रोककर पूछताछ किया जिस पर वाहन चालकों ने कृषक पशुओं को राउरकेला ओडिसा ले जाना बताएं, पशुओं को बूचड खाने ले जाने के संदेह पर मोनू सिंह द्वारा जूटमिल पुलिस को सूचना दिया गया। जूटमिल पुलिस द्वारा पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 13 एके 3666 के चालक पप्पू यादव सिगोरी चढोस पटना (बिहार) एवं  पिकअप क्र. सीजी 13 एएच 5103 का चालक रोशन कुमार यादव डलहिन बाजार पनसारी पटना (बिहार) से पूछताछ कर पशुओं के क्ररतापूर्वक ले जाने के संबंध में दोनों चालकों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशुओं के प्रति कु्ररता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 (1)(घ) के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news