रायगढ़

महुआ शराब के साथ आरोपी पकड़ाया
21-Feb-2021 5:35 PM
महुआ शराब के साथ आरोपी पकड़ाया

रायगढ़, 21 फरवरी। पूंजीपथरा पुलिस ने  एक बार फिर बड़ी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। अवैध शराब भट्टी पर रेड कार्रवाई कर मौके पर तैयार की गई 105 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है । कुछ दिनों पहले टी.आई. कृष्णकांत सिंह को शिकायत मिली कि गेरवानी इंदिरानगर का जगतू राम बर्मन प्लांट, ढाबा के सामने अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करता है।

इसके बाद टीआई पूंजीपथरा अपने मुखबिर व स्टाफ को जगतू राम पर निगाह रखने लगाए, मुखबिर जानकारी दिया कि जगतू राम सुबह तराईमाल जंगल अंदर जाता है और देर शाम तक बाहर ही नहीं आता है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पूंजीपथरा टी.आई. द्वारा एएसआई सिमसोन मिंज, प्रधान आरक्षक मनोज सिंह, आरक्षक धर्मेंद्र सिंह, विरेंद्र कुमार कंवर, अनूप मिंज, भगवती प्रसाद रत्नाकर, खेमलाल चौहान, अदिकंद प्रधान और विद्या सिदार को साथ लेकर तराईमाल जंगल को सर्च कराए। इस दौरान शिवपुरी तराईमाल नाला के पास पुलिस को महुआ शराब की अवैध भट्टी दिखी । मौके पर जगतू राम शराब बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।

पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब भट्टी को नष्ट कर मौके पर मिले महुआ पास व महुआ शराब बनाने के पात्र (बर्तनों) को नष्ट किया गया। मौके पर तैयार महुआ शराब 4 बोरी में 320 पाउच तथा एक डालडा डिब्बा 20 लीटर एवं एक प्लास्टिक जरकीन में 5 लीटर महुआ शराब कुल 105 लीटर महुआ शराब, कीमती 10,500 आरोपी जगतू राम बर्मन उम्र 38 वर्ष निवासी गेरवानी इंदिरानगर थाना पूंजीपथरा से जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई है । आरोपी के विरुद्ध वर्ष 2019 में भी अबकारी एक्ट की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news