दुर्ग

गृह मंत्री से मिले केपीएस उतई के पालकगण, कहा- प्राचार्य द्वारा एसपी को शिकायत कर मानसिक रूप से किया जा रहा है प्रताडि़त
21-Feb-2021 7:10 PM
 गृह मंत्री से मिले केपीएस उतई के पालकगण, कहा- प्राचार्य द्वारा एसपी को शिकायत कर मानसिक रूप से किया जा रहा है प्रताडि़त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 21 फरवरी। कृष्णा पब्लिक स्कूल के पालकों ने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात कर स्कूल द्वारा लगातार बच्चों और पालकों को मानसिक रूप से प्रताडि़त किये जाने की शिकायत की है। गृह मंत्री श्री साहू ने पालकों की बातों को गंभीरता से लेते हुए मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी से मोबाइल पर बात कर तत्काल मामले को संज्ञान में लेने को निर्देशित किया।

पालकों ने गृह मंत्री श्री साहू को बतलाया कि कोरोना लॉकडाऊन के दौरान स्कूल में पढ़ाई नही हो रहा था। उसके बाद भी स्कूल द्वारा पालकों को फीस के लिए लगातार फोन कॉल, व्हाट्सअप मेसेज, वीडियो मैसेज भेजा जा रहा था। साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर व्हाट्सअप पर मैसेज भेज दिया जाता था। जिस पर भी पालकों ने ऑनलाइन पढ़ाई से संतुष्टि नही होने की बात कही।

पालकों ने बताया कि संस्था प्राचार्य से मिलकर लॉक डाऊन की अवधि की फीस माफ किये जाने के साथ बाकी महीनों की फीस भी जिस अनुपात में पढ़ाई करवाई जा रही है। उस हिसाब से लिए जाने की बात रखी। पालकों ने कहा कि स्कूल द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई ही बंद कर पालकों को मैसेज किया गया कि जब तक फीस नहीं जमा किया जाता तब तक पढ़ाई नही कराई जाएगी। जिसकी जानकारी पालकों ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं कलेक्टर को दिये।

 जिस पर कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्य को लिखित में कहा था कि जब तक स्कूल की विभागीय जांच पूरी नहीं होती तब तक पालकों को किसी भी प्रकार से फीस के नाम पर मैसेज या दबाव बनाए जाने को कहा गया था। उसके बाद भी स्कूल द्वारा लगातार फीस के नाम पर दबाव बनाया जा रहा था। जिसकी  शिकायत कलेक्टर को करने पर संस्था प्राचार्य द्वारा पालकों के ऊपर ही एस पी कार्यालय में शिकायत कर दिया गया। जिसके कारण पालकों के साथ साथ उनके परिवार भी मानसिक रूप से परेशान है।

पालकों के प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से उमाशंकर अवस्थी, डॉ.मनीष दास, अनीता साहू, दानेशरी देशमुख, प्रीति अवस्थी,किशन हिरवानी, ओमप्रकाश यादव, सोहद्रा, प्रेम मड़रिया, लाकेश देवांगन, तेजेन्द्र जोशी, लक्ष्मीनारायण साहू, रूपेश पारख, पुष्पराज साहू,नरेन्द्र यादव, चंद्रभूषण मानिकपुरी सहित अन्य उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news