रायगढ़

निगम विवाद में कांग्रेस के बाद भाजपा ने भी की निंदा
07-Mar-2021 5:29 PM
 निगम विवाद में कांग्रेस के बाद भाजपा ने भी की निंदा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 मार्च।
रायगढ़ नगर निगम में दो दिन पहले आयुक्त चेंबर के अंदर निगम के सभापति के साथ-साथ अन्य कांग्रेसी पार्षदों का विवाद निगम आयुक्त के साथ होने के बाद जहां कांग्रेस ने इस मामले को लेकर कल शाम जिला कांग्रेस कमेटी में निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए घटना से जिले के प्रभारी मंत्री, नगरीय निकाय मंत्री के अलावा रायगढ़ विधायक को अवगत कराने का निर्णय लिया है।

भारतीय जनता पार्टी ने भी इस मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि पूरी लड़ाई ठेकेदारी से मिलने वाली कमीशन की है और इस लड़ाई का खामियाजा शहर की जनता को भुगतना पड़ेगा। चूंकि शहर विकास के नाम पर कमीशन खोरी की भेंट के चलते विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं और इसको लेकर जल्द भाजपा सडक़ पर उतरेगी।

जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने आज एक बैठक के बाद यह कहा कि इस पूरे मामले में शहर सरकार जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और कमीशन खोरी के चलते यह लड़ाई सामने आई है।
जिला भाजपा अध्यक्ष का यह भी आरोप था कि इससे पहले भी भाजपा ने ज्ञापन के जरिए कई मुद्दों पर निगम में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर आवाज उठाई थी लेकिन कांग्रेस की सरकार में उनके अधिकारी, उनके पार्षद पूरे मामले को दबाने में लग गए हैं और दो दिन पहले आयुक्त एवं सभापति के बीच हुआ विवाद कमीशन से जुड़ा हुआ है, जिसे सार्वजनिक तौर पर जनता समझ चुकी है।

नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने भी इस मामले में कहा कि लगातार चहेते ठेकेदारों को काम देकर कमीशनखोरी का बड़ा खेल निगम में चल रहा है इतना ही नहीं शहर सौंदर्यीकरण के बहाने बिना टेण्डर के होने वाले कार्यों पर भी सवाल उठ रहे हैं और ऐसे में सभापति व आयुक्त के बीच का विवाद यह बताता है कि इन्हें शहर सौंदर्यीकरण से कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि कमीशनखोरी करके अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं। (बाकी पेज 8 पर)
उनका कहना है कि जल्द ही वे अपने सहयोगी पार्षदों के साथ ऐसे मामलों में आंदोलन के जरिए शहर सरकार को घेरेगी।

आज हुई जिला भाजपा की बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, निगम की नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी, मुख्य सहित वरिष्ठ भाजपा नेता आशीष ताम्रकार, विवेक रंजन सिंहा, आलोक सिंह के अलावा कई भाजपा पार्षद व पदाधिकारी उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news