बलौदा बाजार

30 करोड़ की लागत से नई नल-जल आवर्धन योजना शुरू
11-Mar-2021 5:51 PM
30 करोड़ की लागत से नई नल-जल आवर्धन योजना शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 11 मार्च। नगर में पानी टैंकरों तथा सार्वजनिक नलकूपों में समबर्सिबल पंप के सहारे मुफ्त पानी वितरण के चलते प्रतिवर्ष पड़ रहे लाखों रुपए के आर्थिक बोझ से परेशान नगर पालिका बलौदा बाजार को इस वर्ष ग्रीष्मकाल में इससे पूरी तरह से छुटकारा मिलने की उम्मीद नजर आ रही है। शासन द्वारा नगर में 30 करोड़ से अधिक राशि स्वीकृति वाली नई जल आवर्धन योजना नगर में प्रारंभ हो चुकी है ।

वर्तमान में विभाग द्वारा निर्धारित किए गए चारों जो से नगर के सभी 21 वार्डों में पेयजल का वितरण किया जा रहा है। जल आवर्धन योजना से जल सप्लाई शुरू होने के साथ नगरवासियों को सुबह-शाम नल कनेक्शन से पानी मिल रहा है। वहीं, इसके लिए नगर पालिका द्वारा बीते वर्ष से नल कनेक्शन देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार नई जल आवर्धन योजना के क्रियान्वयन के लिए नगर को चार जोन में बांटा गया है। जोन क्रमांक 1 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 18, 19 व 20 को शामिल किया गया है। वहीं जोन क्रमांक 2 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 6 से 16 तक कुल 12 वार्डो को शामिल कर निर्माणाधीन पानी टंकी रामसागर गार्डन के पास क्षमता 10 लाख लीटर के माध्यम से जल आपूर्ति के लिए जोड़ा जाएगा। जोन क्रमांक 3 के अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड कालोनी स्थित पानी टंकी क्षमता 5 लाख लीटर के माध्यम से वार्ड क्रमांक 1 से 4 व वार्ड क्रमांक 21 कुल पांच वार्डो को पाइप लाइन से जोडक़र तथा जोन क्रमांक 4 के अंतर्गत नगर पालिका की पुरानी पानी टंकी क्षमता 2.5 लाख लीटर से नगर के वार्ड क्रमांक 4 से 8 कुल पांच वार्डो में पाइप लाइन से पेयजल वितरण किया जा रहा है। पीएचई के द्वारा निर्माण किए गए चारों जोन से वर्तमान में नगर पालिका क्षेत्र में पेयजल का वितरण किया जा रहा है। वहीं टेस्टिंग के दौरान जिन स्थानों से पाइप लाइन लीकेज की शिकायत प्राप्त हो रही है, उसकी तत्काल मरम्मत भी कराई जा रही है।

नगर में नवीन पेयजल आपूर्ति योजना के अनुसार जोन 1 का कनेक्शन हाउसिंग बोर्ड के पीछे वाली टंकी से, जोन 2 का कनेक्शन मुख्य मार्ग पर बीएसएनएल कार्यालय के सामने वाली टंकी से, जोन 3 का कनेक्शन ग्राम भाटागांव में निर्मित नवीन टंकी से तथा जोन 4 का कनेक्शन रामसागर तालाब के पास निर्मित नवीन टंकी से दिया जाएगा तथा एक टंकी एक जोन के हिसाब से पेयजल प्रदान किया जाएगा। शिवनाथ नदी से आने वाले पेयजल के लिए सोनाडीह में इंटकवेल तथा ग्राम नायकताड़ के पास फिल्टर प्लांट तैयार कराया जा चुका है। इस कार्य के पूर्ण होने के बाद विभागीय अधिकारियों द्वारा 95 फीसदी नगर में पाइप लाइन के द्वारा आसानी से पेयजल प्रदान किए जाने की बात कही जा रही है। इस योजना के पूरी तरह से प्रारंभ होने पर ग्रीष्मकाल में बगैर व्यवधान के नगर के सभी 21 वार्डों में पेयजल प्रदान किया जाए तो नगरवासियों को पेयजल के लिए ग्रीष्मऋतु में पहली बार भटकना नहीं पड़ेगा।

नगर की नई जल आवर्धन योजना का काम पूर्ण हो गया है। चारों जोन से पेयजल प्रदान किया जा रहा है। कहीं पाइप लाइन लीकेज की शिकायत मिलती है तो इसकी तत्काल मरम्मत भी कराई जा रही है। नगर के लिए नई जल आवर्धन योजना काफी मददगार साबित होगी।

आर.के. ध्रुव, एसडीओ, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, बलौदाबाजार

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news