बलौदा बाजार

स्थाई नौकरी की मांग, प्रेरक संघ अनिश्चितकालीन धरने पर
12-Mar-2021 5:38 PM
स्थाई नौकरी की मांग, प्रेरक संघ अनिश्चितकालीन धरने पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 12 मार्च।
चुनाव पूर्व प्रदेश शासन द्वारा किए गए वायदे के तहत स्थाई नौकरी देने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ प्रेरक संघ बुधवार से अनिश्तिकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। 
प्रेरक संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि प्रदेश शासन द्वारा चुनाव पूर्व वायदा किया गया था उनकी शासन आते ही योग्यता के हिसाब से शासकीय विभाग के रिक्त पदों पर उन्हें नौकरी दी जाएगी, जिसको देखते हुए प्रेरक साथियों ने वर्तमान शासन को सत्ता में लाने में अपनी उल्लेखनीय भूमिका का निर्वाह किया था। पर सत्ता में आने के ढाई वर्ष बाद भी कांग्रेस सरकार अपना वायदा पूरा नहीं कर रही है। दस दिन पूर्व भी ज्ञापन देकर कहा था कि उनकी मांग जायज है, उन्हें पूरा किया जाए। मांग पूरी नहीं होने की वजह से बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। 

संघ के जिलाध्यक्ष भोलेश्वर वर्मा ने कहा कि हमने दस दिन पूर्व बलौदा बाजार जिले के चारों विधायकों को ज्ञापन सौंपकर सरकार के द्वारा किए गए अपने वायदा को पूरा करने का अनुरोध किया थ।ा जिस पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। एक तरफ कोरोनाकाल के चलते आर्थिक संकट आ पड़ है। कुछ दिन कार्य करने वालों को नौकरी प्रदान कर दी गई, लेकिन प्रेरकों की उपेक्षा की जा रही है। प्रेरकों ने केन्द्र व राज्य शासन के कार्यो को जन-जन तक पहुंचाने के साथ ही लोगों को साक्षर बनाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। बलौदा बाजार के दशहरा मैदान में भी जिले के प्रेरक धरने पर बैठे हैं। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रामकुमार वर्मा, प्रदेश महामंत्री संतोष यादव सहित बड़ी संख्या में पूरे जिले से आए प्रेरक उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news