कवर्धा

पुलिस ने जन चौपाल के माध्यम से किया जागरूक
13-Mar-2021 4:48 PM
पुलिस ने जन चौपाल के माध्यम से किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला,13 मार्च। 
तहसील के थाना क्षेत्र में लोगों को यातायात के प्रति जागरूक बनाने व अपराध के प्रति सजग रहने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत थाना क्षेत्र के गांवों में जन चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया गया। 
ग्राम खड़ावदा खुर्द ,मुड़ घुसरी,तरेगांव मैदान एवं मिनमिनीया मैदान में जन चौपाल लगाकर लोगों को मोबाइल व ऑनलाइन से होने वाले धोखाधड़ी से सावधान रहने साइबर क्राइम, गांव में रकम दोगुना करने की बात करने वालों से ,फेरी वालों एवं अजनबी व्यक्तियों से सोना चांदी माजंने वाले व्यक्तियों से सावधान रहने की हिदायत दी गई । 

गौरतलब है कि जिले में पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋचा मिश्रा, पुलिस अफसरों के निर्देश पर जगह-जगह जनचौपाल लगाकर अपराधों पर नियंत्रण करने  व  लोगों को जागरूक किया जा रहा है।क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम जिसमे ऑनलाइन शॉपिंग में ठगी के साथ साथ ओटीपी पूछकर बैंक अकाउंट से पैसे निकालने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लोगों के भोलेपन का लाभ उठाते हुए हैकरों द्वारा खाते की जानकारी प्राप्त कर हजारों लाखों रुपए की ठगी कर रहे हैं। अज्ञानतावश लोग इन ठगों के मकडज़ाल व धोखाधड़ी में फसकर लूट जा रहे हैं।इन्ही सभी विषयों को  लेकर ने ग्रामीणों से  जनचौपाल के माध्यम से संवाद करते हुए  लोगों को इनसे बचने की सलाह दी जा रही है।  

बोड़ला पुलिस के जवानों ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की संदेहास्पद गतिविधियां होने पर 112 या पुलिस में कॉल कर जानकारी दें तत्काल पुलिस आपके सहायता के लिए पहुंच जाएगी। पुलिस को आप अपना मित्र समझे। आपकी थोड़ी सी सजगता से कई गंभीर अपराध घटने से बच सकते हैं । 

थाना प्रभारी एसआर सोनी ने बताया कि लगातार जनचौपाल के माध्यम से विभाग द्वारा शराब पीकर वाहन न चलाने यातायात सडक़ संकेत तक का पालन करने वाहन चलाते वक्त हेलमेट का प्रयोग करने वाहन का रजिस्ट्रेशन कार्ड इंश्योरेंस फॉर ड्राइविंग लाइसेंस होना की जानकारी लोगों को दी जा रही है। 

कार्यक्रम के दौरान सउनी नरेंद्र सिंह ठाकुर पंचराम वर्मा के साथ सोमनाथ मेरावी,वासुदेव पैकरा बलिराम महोबिया ,गिरीश तिवारी संजू चंद्रवंशी सुरेश धुर्वे   के साथ साथ ग्रामीण मेंं जनपद स जयचंद वर्मा जनपद सदस्य मिनमिनिया  क्षेेेत्र  से मनराखनपटेल, चेतराम पटेल ,सुखराम टेकाम, बिसरू राम साहू,सन्तोष साहू आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news