सुकमा

आदिवासी विकास के लिए बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश
16-Mar-2021 8:50 PM
आदिवासी विकास के लिए बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 16 मार्च। उद्योग मंत्री कवासी लखमा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में परियोजना सलाहकार मंडल एकीकृत आदिवासी विकास कोंटा परियोजना की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विशेष केन्द्रीय सहायता राजस्व/ पूंजीगत मद एवम् संविधान के अनुच्छेद 275(1) के मद अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2014-2015 से अपूर्ण कार्यों, वित्तीय वर्ष 2020-2021 में पुंराबंटित कार्यों का अनुमोदन एवं वित्तीय वर्ष 2021-2022 में प्रेषित कार्ययोजना पर चर्चा की गई। इसके साथ ही आदिवासी विकास के लिए आवश्यक विषयों पर भी चर्चा की गई।

मंत्री श्री लखमा ने समस्त विभागों से परियोजना संबंधित पूर्ण तथा प्रगतिरत निर्माण कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आदिवासी विकास परियोजना अन्तर्गत प्राप्त विशेष सहायता बजट का पूर्णत: सदुपयोग करें एवं अनावश्यक व्यय ना करते हुए जिलेवासियों को समस्त विभागीय योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग जिला सुकमा द्वारा बताया गया कि जिले में आदिवासी समुदाय के 2 लाख 84 हजार 100 लोग निवासरत हंै, जिनके विकास हेतु एकीकृत विकास परियोजना के तहत विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं।

 श्री लखमा ने बैठक में जिले में समस्त निर्माणाधीन सडक़ और भवन शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं गोबर खरीदी और वर्मी खाद उत्पादन में लापरवाही ना करने के सख्त निर्देश दिए। इसके साथ ही नवीन गोठानों का संचालन शीघ्र प्रारंभ करने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया।  मंत्री कवासी लखमा ने वन विभाग एवं जल संसाधन विभाग द्वारा नरवा विकास के तहत निर्मित किए जा रहे नालों, नहरों को आगामी मानसून के पहले गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए, जिससे जिले के कृषकों को इस योजना का लाभ मिले और सिंचाई हेतु पर्याप्त जल की व्यवस्था की जा सके। बैठक में परियोजना सलाहकार मंडल के सदस्यगण आयती कलमु, दयमती बघेल, देवली बाई नाग, धनसाय नेगी,  सीताराम मौर्य, कलेक्टर  विनीत नंदनवार, वनमण्डलाधिकारी  आर डी तारम, सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news