कवर्धा

फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनाने वाला बंदी
17-Mar-2021 8:03 PM
 फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनाने वाला बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 17 मार्च। फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  आरोपी के कब्जे से फर्जी दस्तावेज तैयार करने में प्रयुक्त  1 नग मॉनिटर, 1 नग सीपीयू , 1 नग माऊस, 1 नग कीबोर्ड , 1 नग थम्ब स्कैनर, 1 नग कलर पिन्टर पुलिस ने जब्त किया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी रवि सिन्हा गुढ़ा चौकी दशरंगपुर थाना पिपरिया जिला कबीरधाम द्वारा 1 फरवरी 2020 से 12 फरवरी 2020 तक के मध्य अपने ‘वाईस सेन्टर से धोखाधड़ी कर कूटरचना कर फर्जी आय जाति प्रमाण पत्र बना रहा है कि सूचना पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना दौरान पतासाजी कर गिरफ्तार किया गया।

आरोपी के कब्जे से 01 नग मॉनिटर इन्टैक्स कम्पनी का, 01 नग सीपीयू, 01 नग माऊस, 01 नग कीबोर्ड, 01 नग थम्ब स्कैनर, 01 नग एचपी कम्पनी का कलर पिन्टर बरामद हुआ है। आरोपी को15 मार्च को गिरफ्तार कर ज्यूडिशल रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया।

सट्टा-पट्टी, 1 बंदी

सट्टा पट्टी लिखकर अवैध धन अर्जित करने वाला एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा। आरोपी से 3 नग सट्टा पट्टी में 1700 रुपए का हार जीत पर लगा दाव तथा नगदी रकम 510 रुपए एवं 1 नग डॉट पेन पुलिस ने जब्त किया ।

15 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम महली में आम जगह पर हेमंत कश्यप महली के द्वारा अंकों ंपर रुपए पैसों का दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिखकर अवैध धन लाभ अर्जित कर रहा है।  सूचना पर थाना प्रभारी कुंण्डा के द्वारा तत्काल मौके पर पुलिस टीम को रवाना कर रेड कार्यवाही किया गया। जिसमें गवाहों के समक्ष आरोपी सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news