बालोद

पेयजल संकट गहराया, डेढ़ किमी दूर खेत से ला रहे हैं पानी, 20 में से 16 हैंडपंप हुए बंद
17-Mar-2021 8:06 PM
पेयजल संकट गहराया, डेढ़ किमी दूर खेत से  ला रहे हैं पानी, 20 में से 16 हैंडपंप हुए बंद

शिव जायसवाल

बालोद, 17 मार्च (‘छत्तीसगढ़’)। ब्लॉक के भीमकन्हार गाँव मे अभी से पानी की गंभीर समस्या खड़ी हो रही है। खासतौर से ग्रामीण क्षेत्र में हैंडपंप सूखने लगे हैं। जल स्तर नीचे होने की समस्या अभी से सामने आ रही है।

ग्रामीणों व ग्राम सरपंच की माने तो जल स्तर तेजी से नीचे जा रहा है क्योंकि धान की खेती में पानी की खपत अधिक होती है और इसी का नतीजा है कि ग्रामीण क्षेत्र में अभी से पेयजल की स्थिति बिगडऩे लगी है। जानकारी के अनुसार विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भीमकन्हार में  20 हैंडपम्प स्थित है, जिनमें से 16 हैंडपंप बंद हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार गाँव में वर्तमान में महज 4 हैंडपंप चालू हालत में है जिसके भरोसे चार हजार आबादी की प्यास नहीं बुझ पा रही है। जिसके चलते ग्रामीणों को एक से डेढ़ किलोमीटर दूर खेत के बोर से पानी लाने की मजबूरी है। सुबह से शाम तक पानी लाने में ही ग्रामीणों का समय बीत जाता है जिससे उनके अन्य काम प्रभावित होते हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि एक ओर जहां हैंडपंप चलना बंद हो गए हैं तो वहीं निजी बोर भी जवाब देने लगे हैं। खेतों के इक्का-दुक्का बोर से लोगों की प्यास बुझ रही है। कई वार्डों में जहां सभी हैंडपंप बंद हो गए हैं वहां तो स्थिति और भी ज्यादा खराब है। ग्रामीणों ने बताया कि अभी से ये हाल है तो पूरी गर्मी में क्या हाल होगा, सोच कर ही घबरा जाते हैं।

सरपंच पोषण लाल साहू का कहना है कि  हमने मामले की जानकारी पीएचई विभाग सहित संबंधित अफसरों को दे दिए हैं। मांग कर रहे हैं कि अस्थाई पानी टंकी या टैंकर का इंतजाम हो ताकि अभी तो कम से कम राहत मिले। स्थाई टंकी  जब बनेगी तब बनेगी, लेकिन फिलहाल परेशानी हो रही है। इसका समाधान जल्द से जल्द निकाला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हाल ही में जिला प्रशासन द्वारा पानी की व्यवस्था बनाए रखने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। वहीं ब्लॉक स्तर पर भी हैंडपंप बंद होने सहित अन्य परेशानी को लेकर सूचना देने के लिए नंबर जारी हुआ है। जिसमें उन्होंने फोन किया है।

ग्रामीण खेत से पानी लाने को मजबूर हैं। कोई भी पीपे से पानी ला रहा है तो कोई पैदल बर्तन से पानी ढो रहे हैं। ग्रामीण यतिन राठौर, अंतू ठाकुर, पप्पू चंद्राकर डोमन आमले, लोकेश ठाकुर ने कहा कि पानी की समस्या अभी से शुरु हो गई है। सुबह से पानी की चिंता रहती है कि आज प्याज कैसे बुझायेंगे। वार्ड के हैंडपंप तो बंद हो गए हैं एक हफ्ते से ये दिक्कत है। शासन प्रशासन को जल्द इस पर ध्यान देना चाहिए।

 सरपंच ने  बताया कि कलेक्टर से मामले में बात की है कलेक्टर ने कहा है कि कल सर्वे के लिए अधिकारी भेजते हैं देखेंगे क्या व्यवस्था बन सकती है। वैकल्पिक इंतजाम करेंगे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news