सुकमा

मास्क ना पहनने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
23-Mar-2021 5:55 PM
मास्क ना पहनने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा,23 मार्च।
प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने कल समय सीमा बैठक में जिले में कोविड संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों और अधीनस्थ कर्मचारियों को कोविड ऐप्रोप्रीएट व्यवहार का अनिवार्य रूप से पालन करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही जिले में चल रही कोविड टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक लोगों को कोविड के संक्रमण से सुरक्षित किया जा सके। 

कलेक्टर  नंदनवार ने आमजन से कोविड संक्रमण की रोकथाम हेतु शासन के जारी निर्देशों का आवश्यक रूप से पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोविड की रोकथाम हेतु शासन प्रशासन के साथ आम जन की भी महत्ती जिम्मेदारी है। सार्वजनिक जगहों, बाजार, दुकानों में अनावश्यक भीड़ ना लगाने, फिजिकल दूरी का पालन करने और अनिवार्य रूप से फेस मास्क का उपयोग करने की अपील की। इसके साथ ही राजस्व एवम् पुलिस विभाग के अधिकारियों को संयुक्त टीम का गठन कर जिले में मास्क का प्रयोग ना करने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही करने निर्देशित किया है। जिले में बिना अनुमति के कोई भी मेला मड़ई या अन्य सार्वजनिक आयोजन नहीं किया जाएगा।

दुकान संचालकों को सख्त हिदायत, अन्यथा 48 घंटे के लिए दुकान होंगे सील 
श्री नंदनवार ने आज बैठक में कोविड संक्रमण की रोकथाम को प्राथमिकता देते हुए जिले के सभी दुकान संचालक, व्यवसायियों, ठेला आदि संचालकों को अनावश्यक भीड़ इक_ा ना करने, समस्त कर्मियों एवं ग्राहकों द्वारा मास्क का प्रयोग सुनिश्चित करवाने के लिए एसडीएम एवं सीएमओ को निर्देशित किया है। दुकान संचालकों द्वारा निर्देशों का पालन ना किए जाने के फलस्वरूप 48 घंटे तक दुकान सील कर दी जाएंगी। इसके साथ ही अन्य जिलों तथा सीमावर्ती राज्यों से प्रवेश करने वाले व्यक्तियों का अनिवार्य रूप से कोविड जांच करने के लिए निर्देशित किया। 

विभागीय कार्यों की हुई विस्तृत समीक्षा
कलेक्टर  नंदनवार ने सोमावार को सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा बैठक में समस्त विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, कृषि, शिक्षा, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण, मनरेगा, राजस्व आदि समस्त विभागों की विस्तृत चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। शासन द्वारा जारी आदेश के अनुरूप तत्काल प्रभाव से जिले में संचालित समस्त छात्रावास, स्कूल, आंगनबाड़ी को आगामी आदेश तक बंद करने के निर्देश दिए। वहीं कक्षा 10 वीं एवम् 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवश्यक तैयारियां किए जाने के लिए कहा। उन्होंने धान उठाव की जानकारी लेते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही समस्त विभागीय कार्यों की जानकारी ली।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news