कवर्धा

हुड़दंगियों पर होगी कार्रवाई, बैठक में कई निर्णय
27-Mar-2021 5:42 PM
हुड़दंगियों पर होगी कार्रवाई, बैठक में कई निर्णय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पांडातराई, 27 मार्च।
अंचल में शांतिपूर्ण होली मनाने के उद्देश्य से थाना पांडातराई में शुक्रवार को तहसीलदार संजय विश्वकर्मा की अध्यक्षता में होली पर्व शांतिपूर्ण मनाने शांति समिति की बैठक हुई जिसमें अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। 

थाना प्रभारी विजेंदर तिवारी  द्वारा तहसीलदार की अध्यक्षता में होली पर हुड़दंगियों पर अंकुश लगाने व क्षेत्र में व्यवस्था बनायेरखने के लिए  शांति समिति की बैठक आहुत की गई थी। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने मोटरसाइकिल पर दो से अधिक सवारी पर कड़ी कार्रवाई करने का सुझाव दिया ताकि किसी भी तरह के दुर्घटनाओं से बचा जा सके। गली-मोहल्लों में अवैध रूप से शराब बिक्री पर पूर्णत: रोक लगाने की मांग की। तहसीलदार ने शासन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचने होली त्योहार के लिए जारी गाइड लाइन को विस्तार से बताया कि होली पर्व सार्वजनिक रूप से न मनाएं, नगाड़े व डीजे या अन्य वाद्य यंत्रों का उपयोग को प्रतिबंधित किए जाने की जानकारी दी। 

होलिका दहन करते समय पांच लोग ही रहे साथ ही मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करे उन्होंने किसी के भी व्यक्तिगत या सार्वजनिक संपत्ति को हानि नहीं पहुंचाने का आग्रह किया और बच्चों को दुपहिया वाहन यथासंभव नहीं देने का आग्रह किया।
थाना प्रभारी विजेंदर तिवारी ने कहा कोई भी पर्व त्योहार आपसी प्रेम बढ़ाने के लिए होता है इसमें किसी किस्म की कोई अप्रिय अशोभनीय कृत्य नही होना चाहिये जिससे आपसी भाईचारे को नुकसान पहुचे त्योहार मे बाईक मे तीन सवारी कर्कश आवाज वाले यंत्र  प्रेशर हॉर्न एवं अपशब्दों का प्रयोग अश्लील हरकतों होली दहन में रबड़ टायर टयुब का प्रयोग न करें। 

उन्होंने सभी से क्षेत्र में कानून व्यस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को सहयोग देने की अपील की बैठक में नगर एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, नागरिकगण, पत्रकार व व्यापारीगण सरपंच उपस्थित थे। अंत में तहसीलदार व थाना प्रभारी ने सभी उपस्तिथ जनप्रतिनिधियों व नागरिकों का आभार जताया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news