रायगढ़

अब भी मास्क नहीं लगा रहे लोग, शाम ढलते ही बाजारों में भीड़
09-Apr-2021 9:04 PM
अब भी मास्क नहीं लगा रहे लोग, शाम ढलते ही बाजारों में भीड़

कलेक्टर-एसपी ने निकाला फ्लैग मार्च, किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 अप्रैल।
प्रदेश के साथ-साथ रायगढ़ जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर दोगुने रफ्तार के साथ जिले में फैल रही है। इसके चलते छत्तीसगढ़ के दो से तीन जिलों में लॉकडाउन लग चुका है। जबकि कुछ जिलों में लॉकडाउन जैसी स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। प्रतिदिन रायगढ़ जिले में कोरोना संक्रमण शतक के आंकड़े को पार कर रहा है। परंतु शहरवासी अब भी लापरवाही बरतते हुए बिना मास्क, सोशल डिस्टेंश का पालन नही करते हुए आसानी से दुकानों व बाजारों में देखे जा सकते हैं। खासकर संडे मार्केट, संजय काम्पलेक्स, मछली, मटन मार्केट में लोगों की भीड़ ज्यादा इक_ी हो रही है। इसी क्रम में कल शाम को कलेक्टर व एसपी के नेतृत्व में शहर में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया।

रायगढ़ पुलिस विभाग पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिलेवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाए रखने मार्च में पडऩे वाली तेज धूप की परवाह किए बगैर चौक-चौराहों के अलावा बार्डर में तैनात हो चुके हैं। इस दौरान शहरवासी लापरवाही बरतते हुए आए दिन बिना मास्क पुलिस की चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ाए जाने पर जुर्माना भरकर फिर से बिना मास्क के घूमने लगते हैं। सार्वजनिक स्थलों पर अत्याधिक भीड़ होने लगी है। शाम होते ही शहर की सडक़ों में मेले सा माहौल निर्मित हो जाता है और शहर की अधिकांश सडक़ों में टेऊफिक जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है।

लापरवाही बरतना पड़ सकता  है भारी - नारायण
शहर के युवा नारायण श्रीवास का कहना था कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर दोगुने रफ्तार से बढ़ रही है। जिलेवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाए रखने के लिए पुलिस विभाग के द्वारा कोरोना के प्रति लापरवाही बरतने वाले लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है इसके बावजूद शहरवासी लापरवाही बरत रहे हैं, इससे कोरोना संक्रमण का ग्राफ जिले में बढ़ेगा और ऐहतियात के तौर पर रायगढ़ जिले में भी लॉकडाउन लग सकता है।  

कोरोना संक्रमण मामले में प्रदेश टॉप 10 की लिस्ट में -रोशन
शहर के युवा रोशन दीक्षित का कहना था कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले में छत्तीसगढ़ प्रदेश टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हो चुका है, जो कि काफी चिंताजनक है। प्रदेश के दो-तीन जिलों में लॉकडाउन की घोषणा हो चुकी है। जिस गति से रायगढ़ जिले में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं उससे लगता है कि रायगढ़ जिले में कभी भी लॉकडाउन की घोषणा हो सकती है। कोरोना संक्रमण से सावधानी बरतना ही बचाव है। ऐसे में लोगों को मास्क की अनिवार्यता को ध्यान में रखते हुए इसका उपयोग करना चाहिए एवं भीड़भाड वाले इलाके में जाने से बचते हुए सोशल डिस्टेंश का पालन करना चाहिए।  

ग्रामीण क्षेत्रों में लापरवाही अधिक - वेणु प्रधान
शहर से लगे हुए ग्राम खैरपुर के युवा वेणु प्रधान का कहना था कि वैक्सीन आने के बाद लोगों में कोरोना संक्रमण के प्रति जो भय था वह अब कम हो चुका है। परिणाम स्वरूप लोग अब पहले की तरह मास्क व सेनेटाईजर का उपयोग बहुत कम करने लगे हैं। सार्वजनिक स्थलों में ज्यादा भीड़ इक_ी हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में 30 प्रतिशत लोग ही मास्क का उपयोग कर रहे हैं। जबकि कोरोना की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक बनकर सामने आई है। रोजाना रिकार्डतोड़ कोरोना मरीज निकलकर सामने आ रहे हैं।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news