रायगढ़

कोरोना की दूसरी लहर से निपटने रखें पूरी तैयारी- एसपी
10-Apr-2021 5:15 PM
कोरोना की दूसरी लहर से निपटने रखें पूरी तैयारी- एसपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 अप्रैल।
पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संतोष कुमार सिंह द्वारा शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना, चौकी प्रभारियों की बैठक ली गई। मीटिंग में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान रखा गया था। पिछली क्राइम मीटिंग के लगभग 15 दिनों बाद ही पुलिस अधीक्षक द्वारा कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को पूर्व की भांति सजग रहकर जिलेवासियों को इस संक्रमण से दूर रखने के लिए पुलिस की तैयारी किस प्रकार रहे, इस संबंध में विस्तृत चर्चा किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रोजेक्टर में प्रजेंटेंशन के माध्यम से देश व राज्य में संक्रमण की स्थिति को उपस्थित पुलिस अधिकारियों को दिखाते हुए चर्चा किया गया कि राज्य के कई जिलों में लॉक डाउन लगाया गया है, रायगढ़ की स्थिति अच्छी है लेकिन आने वाले समय को देखते हुए हमें तैयारी पिछले साल की तरह रखनी होगी। जिसमें एक और जागरूकता कार्यक्रम हो तो वहीं मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग पर अधिक से अधिक कार्यवाही किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने प्रभारियों को जिलाधीश द्वारा दुकानों के खुलने और बंद होने का समय निर्धारित किया गया है जिसका पालन करावें, बाजार में भीड़ इक_ा ना होने दें इसलिए फूट पेट्रोलिंग के माध्यम से व्यवसायियों को सचेत करें व कार्यवाही भी अमल में लाएं। उन्होंने सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक साथ बिना मास्क पर अभियान चलाकर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना चौकियों के लंबित अपराध, शिकायतों की समीक्षा की गई। वर्ष 2019 व 2020 के लंबित प्रकरणों को लेकर प्रभारियों को पर्यर्वेक्षण अधिकारी से मार्गदर्शन प्राप्त कर शीघ्र इन प्रकरणों का निकाल के निर्देश दिए तथा महिला संबंधी अपराधों की समय सीमा में जांच तथा शिकायत का एक महीने के अंदर निकाल का निर्देश दिया गया है। मीटिंग में महिला संबंधी अपराधों एवं मर्ग के पीडि़त पक्षों को सहायता राशि प्रदान किए जाने के लिए राहत प्रकरण का प्रतिवेदन लंबित ना रखने के निर्देश दिए गए हैं।
लघु अधिनियम एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की समीक्षा पर कुछ थाना क्षेत्र अंतर्गत कार्रवाई को संतोषजनक बताए तथा कार्यवाही से पिछडऩे वाले प्रभारियों को कार्रवाई बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। प्रारंभ आईपीएल मैच पर प्रभारियों को सख्त निर्देशित किया गया है कि किसी भी क्षेत्र में क्रिकेट सट्टा की शिकायत नहीं आनी चाहिए, पिछले साल कार्यवाही हुई है, इस साल कार्यवाही और बढऩी चाहिए।  

सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना चौकी प्रभारियों को सख्त हिदायत दिया गया है कि दुपहिया एवं भारी वाहन चालकों पर अधिक से अधिक एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही करें। 
शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई अभी भी कम है और अधिक कार्यवाही करें, भारी वाहनों को सडक़ पर खड़ी करने वालों के वाहनों की जब्ती के साथ एफआईआर तथा ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही को बढ़ाने निर्देशित किया गया है। मीटिंग में कोतवाली, चक्रधरनगर एवं जूटमिल में शिकायत निकाल को बेहतर बतायें तथा सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को कोविड को लेकर कार्यवाही दौरान विशेष सावधानी बरतने एवं सभी स्टाफ का वैक्सीनेशन कराए जाने निर्देशित किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news